Homeजबलपुरगजब के कलेक्टर.. 3 दिन बाद फिर पहुंचे और देखा सफाई हुई...

गजब के कलेक्टर.. 3 दिन बाद फिर पहुंचे और देखा सफाई हुई कि नहीं

जबलपुर डॉ इलैयाराजा टी जायजा लेने पहुंचे हनुमानताल
जबलपुर। जबलपुर के कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी पहले दिन से ही एक्शन मोड में हैं। उन्होंने इससे पहले स्मार्ट सिटी के चल रहे स्मार्ट कार्यों की जमीनी हकीकत जानी। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को और स्मार्ट बनने के लिए कहा। कलेक्टर फिर सुबह-सुबह कई क्षेत्रों में निकल पड़े और शहरवासियों की पीड़ा जानी। गंदगी, धूल-धूसरित शहर को जल्द ही स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए। वे हनुमानताल भी पहुंचे और साफ-सफाई का जायजा लिया। बहरहाल अधीनस्थ अमले ने भी समझा कि कलेक्टर हैं.. फार्मेलिटी के लिए आ गए होंगे। लेकिन कलेक्टर साहब फिर आ धमके। उनके साथ नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ भी। उन्होंने हनुमानताल पहुँचकर यहांं साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का निरीक्षण। यह भी देखा कि तीन दिन पहले दिये गये निर्देशों पर कितना अमल हो पाया है।
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा ने तीन दिन पहले गुरुवार को हनुमानताल क्षेत्र का भ्रमण किया था और अधिकारियों को तालाब सहित इस क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने निर्देश दिये थे। कलेक्टर ने इस दौरान हनुमानताल के चारों तरफ घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा स्थानीय निवासियों से भी चर्चा की। उन्होंने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने में सहयोग का आग्रह लोगों से किया तथा तालाब में अवशिष्ट न फेंकने की अपील की। डॉ इलैयाराजा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को हनुमानताल तालाब के आसपास परिसर व तालाब को साफ रखने हेतु आमजन के सहयोग से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आज दिये गये निर्देशों की प्रगति अगले निरीक्षण में दिखनी चाहिए। कलेक्टर के हनुमानताल निरीक्षण के दौरान एसडीएम आधारताल नम: शिवाय अरजरिया, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, नगर निगम के संभागीय अधिकारी देवेंद्र चौहान उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments