Homeजबलपुरबरगी बांध की करोड़ों की लागत की एक टरबाइन महीनों से बंद...

बरगी बांध की करोड़ों की लागत की एक टरबाइन महीनों से बंद पड़ी

जबलपुर। जबलपुर स्थित बरगी बांध से बनने वाली बिजली का उत्पादन करने वाली एक टरबाइन से घाटे का सौदा साबित हो रही है। बरगी बांध में दो टरबाइन बनी हुई हैं जिसमें से एक टरबाइन पिछले जनवरी माह के पहले से बंद पड़ी है। यही वजह है कि कारण बिजली उत्पादन नहीं हो पा रहा है। टरबाइन में खराबी के चलते बरगी बांध से नहरों में किसानों के लिए सीधे पानी छोड़ा जा रहा है। अगर नहरों में छोड़ा जा रहा पानी टरबाइन के अंदर से आता तो उससे किसानों को पानी के साथ-साथ बिजली भी उपलब्ध होती। लेकिन ठेकेदारों और अधिकारियों की मनमानी के चलते बिजली उत्पादन ठप पड़ा हुआ है।
टरबाइन खराब पड़ी तो सुधरवाया क्यों नहीं
बरगी बांध में करोड़ों की लागत से टरबाईन का निर्माण करवाया गया था जिसका ठेका भी हुआ लेकिन इसे जल्द से जल्द सुधारने के कदम नहीं उठाये जा रहे हैं और न ही इस बात पर कोई भी जिम्मेदार ध्यान दे रहे हैं जबकि एक टरबाईन से रोजाना 5 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा सकता था, जो पिछले जनवरी माह के पहले से ठप्प पड़ा हुआ है।
टरबाइन बंद होने का यह तर्क
वहीं टरबाईन अधिकारी सुधीर तिवारी ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा नहीं कोई नुकसान हो रहा है। जितनी जरूरत है, उतना पानी बांध से छोड़ा जा रहा है। उन्होंने माना कि पिछले साल जनवरी से ही टरबाइन बंद पड़ी है। उन्होंने तर्क दिया कि मशीन है, तो कभी कभी बंद भी हो जाती है, जैसे कि स्कूटर। हालांकि इस बात का जवाब किसी के पास नहीं है कि क्यों महीनों से ये टरबाइन बंद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments