एक खंभे ने रोक दिया करोड़ों के पुल का निर्माण, 20 फुट के पुल को जान खतरे में डालकर लोग करते हैं पार..!

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के जनपद पंचायत उचेहरा की ग्राम पंचायत पोड़ी गरादा में बना पुल मौत का पुल बनने लगा है। यहां पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी अभी तक अधूरा पुल ही बन पाया है, जो सरकार की विफलता का आइना दिखाता नजर आ रहा है। जनप्रतिनिधि, अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ठेकेदार मनमानी पर उतारू हो गए हैं। इसका परिणाम यह हुआ कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी इस पुल का निर्माण अधूरा दिख रहा है। आपको बता दें कि 3 साल पहले से इस पुल का निर्माण चल रहा है। लेकिन प्रशासन पर बैठे जिम्मेदार अधिकारी इस पर कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोग जान जोखिम में डालकर इस पुल को पार करने के लिए सर्कस करते दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों का दावा है कि हमने सांसद और विधायक से कई बार इस मामले में गुहार लगा चुके हैं। एक खंभा तक नहीं हटा पाए जिम्मेदार ग्राम पंचायत पोड़ी गरादा में बन रहे पुल का काम इसलिए अधूरा है क्योंकि यहां पर बिजली का खंभा बाधक बना हुआ है। खंभे को हटाने के लिए अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। लोग जान हथेली पर लेकर 20 फुट ऊपर केवल दीवार के सहारे चढ़ते हुए नजर आते हैं। आप खुद देखे कि कैसे साइकिल सवार साइकिल को रस्सी में बांधकर पुल से नीचे उतरते नजर आते हैं। यहां पर कई मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कारगर पहल नहीं की गई है। जबकि रामनगर, अमरपाटन और रामपुर तहसील के सैकड़ों गांव में जाने के लिए यह पुल ही एक मात्र साधन है। लेकिन भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि इस मामले में ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके चलते लोग परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं। चुनाव में आते हैं वादे कर चले जाते हैं वहीं ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय तरह-तरह के लोकलुभावन वादे करते हुए जनप्रतिनिधि बैंड बाजा बजाते हुए निकल जाते हैं। लेकिन 5 साल ग्रामीणों का बैंड बजता नजर आता है। इसकी बानगी आप खुद देख सकते हैं कि पुल को पार करते कैसे लोग अपनी जान हथेली पर रखते हुए नजर आ रहे हैं।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को कलेक्टर ने बताई संविधान की विशेषताएं
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share