Homeताजा ख़बरनिशब्द कर देने वाला मामला सामने आया बेलबाग पुलिस पर लगाया मृत्यु...

निशब्द कर देने वाला मामला सामने आया बेलबाग पुलिस पर लगाया मृत्यु का दोष

जबलपुर के अधीक्षक कार्यालय से एक निशब्द कर देने वाला मामला सामने आया है  पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने पर एक निर्दोष व्यक्ति की जान चली गई

दरअसल सतीश वंशकार की मां ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की जनसुनवाई में पहुंची जहां उन्होंने पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर अपने बेटे की मृत्यु का दोषी बेलबाग थाने को बताया है बता दें कि यह पूरा मामला 12 जुलाई का है जब सतीश संस्कार का विवाद उसकी पत्नी संग हो गया था इसके बाद वह अपने मायके चली गई और पूरे विवाद को अपने पिता और भाई को बता दिया जिसके बाद उसके पिता और भाई ने सतीश वंशकार के साथ मार पीट की और जान से मारने की धमकी दी।

उसके बाद सतीश वंशकार की बहन और मां अपने बेटे की रिपोर्ट दर्ज कराने बेलबाग थाने गए जहां S I द्वारा कहा गया कि हम तुम्हारी रिपोर्ट नहीं लिखेंगे और यह कहके थाने से भगा दिया कि अपने लड़के को लेकर आओ तभी रिपोर्ट दर्ज करेंगे उसके बाद मैं घर आई तो देखी कि मेरा बेटा दर्द के मारे तड़प रहा है जिसकी हालत देखते ही मैने उसे विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करा दिया जिसके बाद मेरा बेटा डर के मारे हॉस्पिटल से भाग आया।

दिनांक 26 जुलाई को अत्यंत दर्द होने के कारण मेरे पुत्र को अस्पताल में भर्ती कर दिया उसकी हालत गंभीर होने के कारण 29 जुलाई को विक्टोरिया से मेडिकल रेफर कर दिए गए मेडिकल के डॉक्टर को भी मेरे बेटे ने बताया कि उसके ससुर और साले ने उसे लात घुसे से बहुत मारा है . वही डॉक्टर द्वारा मुझे बताया गया कि आपके बेटे की आहार नली एवं आंतो में मारने के कारण छेद हो गया है उसका तुरंत ऑपरेशन करने पड़ेगा 29 तारीख को ही शाम 5 बजे सतीश का ऑपरेशन कर दिया गया था।

सतीश वंशकार की मां ने 29 जुलाई को अपने देवर राजेंद्र अर्खेल द्वारा बेलबाग थाने के एसआई विजेंद्र तिवारी को मारपीट कर चोट पहुंचाने का वीडियो 4 पेन ड्राइव में बनाकर दिया गया लेकिन बेलबाग थाना प्रभारी एवं जांच अधिकारी द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई इससे बाद 30 जुलाई को मेरे पुत्र सतीश संस्कार की मृत्यु हो गई लेकिन बेलबाग पुलिस की लापरवाही की वजह से मेरे पुत्र का बयान नहीं लिया गया

इस पूरे मामले की पुलिस अधीक्षक को जानकारी देते हुए सतीश वंशकार की मां ने निवेदन किया कि मेरे बेटे के हत्यारों के ऊपर शख्त कार्यवाही करते हुए बेलबाग पुलिस की लापरवाही पर उचित कार्यवाही करें और मुझे न्याय दिलाए।

ये भी पढ़े :- 

Indore news : नगर निगम के जर्जर भवन से अधिकारी-कर्मचारी परेशान, सीलन से कई फाइल हुई खराब।

ग्वालियर में अमित शाह के भाषण के बाद इमरती देवी के बदले सुर, पार्टी जिसे टिकट देगी वही चुनाव लड़ेगा।

पुलिस ने RPF टीम के साथ बिना टिकट स्टेशन में घूम रहे 22 लोगो को पकड़ा, पूछताछ जारी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments