Homeमध्यप्रदेशअवैध वसूली के लिए जेल से छूटे गुंडे ने रेडीमेड कपड़ा व्यापारी...

अवैध वसूली के लिए जेल से छूटे गुंडे ने रेडीमेड कपड़ा व्यापारी के घर फिंकवाया पेट्रोल बम

अवैध वसूली के लिए गुंडों ने रेडीमेड कपड़ा व्यापारी के घर हमला कर दिया। बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंक कर आग लगा दी। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित महावर नगर का रिंकू चौधरी है। उसने पांच लाख रुपये की मांग की थी। क्षेत्र में रहने के बदले वह रुपये मांग रहा था।

हमला रेवेन्यू नगर (अन्नपूर्णा नगर) में चंद्रशेखर पुत्र रामकिशन चौहान के घर हुआ है। चौहान का रेडीमेड कपड़ों का कारखाना है। तीन वर्ष पूर्व उन्होंने रेवेन्यू नगर में लोन लेकर मकान खरीदा था। जैसे ही मकान में रहने आए महावर नगर का गुंडा रिंकू चौधरी रुपये मांगने आ गया। चौहान से कहा कि यहां रहना चाहते हो तो पांच लाख रुपये दे दो। चौहान ने कहा, मैंने लोन लेकर मकान लिया है। मेरी इतने रुपये देने की हैसियत नहीं है। गुंडे ने कहा, बैंकवालों से मैं निपट लूंगा। तुम मकान खाली कर चले जाओ। उसने घर में घुसकर हमला कर दिया।

करीब छह महीने पहले भी उसने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। रिपोर्ट लिखवाने पर रिंकू की गिरफ्तारी हुई लेकिन रुपयों की मांग बंद नहीं की। कुछ दिनों पूर्व ही वह जेल से बाहर आया और हमला करवा दिया। शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे एक बदमाश आया और घर पर पेट्रोल बम फेंका। बोतल की आवाज सुनकर चौहान की बेटी निर्जला बाहर निकली तो आग दिखी।

सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश नजर आया जो सफेद रंग की बनियान और काले रंग का हाफ पैंट पहने था। पुलिस ने रविवार को रिंकू चौधरी और गौरव शिंदे को गिरफ्तार किया है। रिंकू के विरुद्ध कईं आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। गुंडा विरोधी अभियान में उसके मकान को भी तोड़ा गया था।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments