Homeजबलपुरस्नेह नगर स्थित कुटी में मनाई भगवान आद्य जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी की...

स्नेह नगर स्थित कुटी में मनाई भगवान आद्य जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी की 722वीं जयंती

जगदगुरू स्वामी राघव देवाचार्य महाराज जी ने कहा- भगवान आद्य जगद्गुरू रामानंदाचार्य जी ने भारत को विश्वगुरु के रूप में सुशोभित किया
जबलपुर। भगवान आद्य जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी की 722वीं जयंती विक्रम सवंत 2078 तिथि सप्तमी पर मनाई गई। पूज्य जगदगुरू स्वामी राघव देवाचार्य महाराज जी ने अपनी स्नेह नगर स्थित कुटी में भगवान आद्य जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी का पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर स्वामी राघव देवाचार्य ने अपने उद्बोधन में बताया कि भगवान आद्य जगद्गुरू रामानंदाचार्य जी द्वारा भारत की संस्कृति, धर्म रक्षा एवं राष्ट्र रक्षा की संकल्पना के साथ भारत को विश्वगुरु के रूप में सुशोभित किया गया। रामानंदाचार्य जी द्वारा संत रैदास, कबीरदास, सेनाचार्या, सुखानंदाचार्य, पद्मावती जैसे प्रमुख द्वादश शिष्यों को सृजित कर राष्ट्र निर्माण के लिए कृत संकल्पित एवं विश्व को एक समरस्ता का भाव दिया गया।
उन्होंने कहा कि भगवान आदि जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी द्वारा समस्त संप्रदाय को जोडऩे का कार्य किया गया है। इसके पश्चात स्वामी राघव देवाचार्य महाराज जी ने अधिकारियों के साथ आद्य जगद्गुरु रामानंदाचार्य चौक बायपास पर जाकर निरीक्षण किया एवं वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित राम मूर्ति मिश्रा, कमलेश अग्रवाल, राजेश मिश्रा, अरविंद पाठक, सीता राम सेन, प्रमोद पटेल और राकेश पटेल उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments