कांग्रेस एक घर में सिमटकर रह गई है इसलिए अब घर चलो अभियान चला रही: वीडी शर्मा
जबलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा की कांग्रेस एक घर में सिमट कर रह गई है। इसलिए अब कांग्रेस घर चलो अभियान ही शुरू करेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा बूथ विस्तारक योजना में शामिल होने जबलपुर पहुँचे। वीडी शर्मा ने कहा कि अब कांग्रेस के पास कोई काम नही बचा है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के नेताओ को कहना चाहिए कि सोनिया के घर चलो अभियान शुरू करें।
वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा अपने बूथ को मजबूत करने का काम कर रही है, इधर कमलनाथ के उस बयान पर भी वी.डी शर्मा ने तंज कसा है जिस पर कमलनाथ ने कहा है कि अब स्वतंत्रता के लिए बीजेपी से हमें लड़ना होगा। वीडी शर्मा ने उनके इस बयान पर कहा कि कमलनाथ जी अपने अंदर झांक कर देखें कि उन्होंने आज तक देश के लिए क्या किया है। आज हम देश जिस आजाद देश में रह रहे हैं उसमें अगर सबसे ज्यादा किसी का योगदान था तो वह था नेताजी सुभाष चंद्र बोस का है। वीडी शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं जिन्होंने आजादी के लिए अपनी जान गवाने वाले महात्मा गांधी से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस तक को मान और सम्मान देने का काम किया है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बूथ विस्तारक योजना के तहत एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर में थे जहां उन्होंने संगमरमर वादियों के बीच बूथ विस्तारक योजना की कार्यशैली बनाई।