बालाघाट। हर वर्ष जून, जुलाई और बरसात के मौसम में कुएं की सफाई या मोटर बनाने के लिए कुए में उतरने से कई लोग मौत के मुह में समा जाते हैं। बावजूद इसके ग्रामीण कोई सबक नहीं ले रहे हैं। जानकारों की मानें तो कुएं की सफाई के लिए या अन्य किसी कार्य के लिए कुएं में उतारने से पहले जहरीली गैस की जांच या परीक्षण कर लेना चाहिए, ताकि छोटी सी भूल का भयानक परिणाम से ग्रामीण बच सके। कुछ ऐसा ही हुआ बिरसा थाना के ग्राम पंचायत भूतना अंतर्गत ग्राम कुदान में, जहां घर के आंगन में स्थित कुएं को साफ करने के लिए उतरा एक युवक बेहोश हो गया। इसके बाद एक-दूसरे को बचाने के लिए पांच युवक और उतरे। जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन सगे भाई और तीन पड़ोसी हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर गहरा दु:ख जताया है।
बालाघाट जिले के बिरसा थाना एवं ग्राम पंचायत भूतना अंतर्गत ग्राम जुड़वां में अपने घर के कुएं की सफाई करने उतरे 06 लोगों में से 05 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जहरीली गैस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन मृतक एक ही परिवार के थे, जबकि तीन उनके पड़ोसी थे। इस घटना से जहां इलाके में मातम पसरा हुआ है। ग्राम कुदान में घटित इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में गम का माहौल बन गया।
एसडीएम तन्मय वशिष्ट शर्मा ने बताया कि गर्मी होने की वजह से कुएं में पानी कम था जिसकी सफाई के लिए ये लोग कुएं में उतरे थे जो जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए थे। ग्रामीणों ने जैसे तैसे कुएं से निकालकर इनको बिरसा अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने पांच को मृत घोषित किया वहीं एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने क्षेत्र की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का आरोप लगाते हुए बिरसा अस्पताल के सामने चक्काजाम कर दिया। जिस पर एसडीएम ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए चक्काजाम खत्म कराया। वहीं बैहर के पूर्व विधायक भगत नेताम ने मामले की जानकारी सीएम को देते हुए पीडि़त परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की बात कही। इसे स्वीकार करते हुए सीएम ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रु देने की घोषणा की है।
जहरीली गैस से चली गईं 5 जानें.. कुएं की सफाई या मोटर बदलने में बरतें सावधानी..!
RELATED ARTICLES