Homeजबलपुरअजमेर से चुराए थे 1.10 लाख के 12 मोबाइल, 2 शातिर चोर...

अजमेर से चुराए थे 1.10 लाख के 12 मोबाइल, 2 शातिर चोर गिरफ्तार

जबलपुर। एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारियों को जेल से रिहा हुए एवं पूर्व मे पकड़े गये नकबजनों से सघन पूछताछ करने व उनकी गुजर बसर की जांच करते हुए चोरी गये मशरूका की बरामदगी के लिए आदेशित किया था। एएसपी शहर/अपराध गोपाल खांडेल, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में थाना हनुमानताल की टीम ने मोबाइल चुराने वाले 2 आरोपियों को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ कर चुराए गए 12 मोबाइल बरामद किए हैं। इनकी कीमत 1 लाख 10 हजार रूपये बताई गई है।
थाना हनुमानताल में गुरूवार को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि टेढीनीम का रहने वाला आमिर खान अपने साथी के साथ अजमेर शरीफ राजस्थान गया था। जहां से कई मोबाइल चोरी कर लाया है, जो अपने घर पर मोबाइल छिपा कर रखा है व चुराये हुये मोबाइल बेचने की फिराक में है। सूचना पर टेढीनीम में दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के खडे लडके को घेराबंदी कर पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम आमिर खान पिता स्व. मुकीम खान उम्र 18 वर्ष निवासी टेढीनीम दरगाह के पास थाना हनुमानताल बताया। सूचना से अवगत कराते हुए पूछताछ हेतु थाने लाया गया व सघन पूछताछ की गयी तो अपने दोस्त सोहित अंसारी निवासी मक्का नगर गली नं. 05 के साथ दिनांक 5/2/22 को अजमेर शरीफ गरीब नवाज के उर्स में अजमेर सरीफ (राजस्थान) गया था। यहां पर उसने सोहित के साथ मिलकर 12 मोबाइल चोरी किये थे। 6 मोबाईल उसने तथा 6 मोबाईल दोस्त सोहित ने अपने पास रखे हैं। सोहित अंसारी पिता स्व. कल्लू उर्फ शहिद उम्र 18 वर्ष निवासी मक्का नगर गली न 05 हनुमानताल को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपी आमिर की निशादेही पर विभिन्न कम्पनियों के 6 नग टच स्क्रीन मोबाइल कीमती 60 हजार रूपये एवं सोहित अंसारी की निशादेही पर 6 नग टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 50 हजार रूपये के जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करते हुये चुराये हुये मोबाईल जप्त करने में थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक रामजी पांडे, आरक्षक बृजेश त्रिपाठी, गौरव तिवारी, समरेन्द्र की भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments