HomeजबलपुरCoronavirus Update: जबलपुर में 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 10 मरीज...

Coronavirus Update: जबलपुर में 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 10 मरीज आए सामने

Coronavirus Update :जबलपुर जिले में एक बार फिर कोरोना कहर डरा रहा है। जिले में 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 10 मरीज सामने आए हैं। जिससे जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 28 बढ़ती हो गई । देर रात वायरोलॉजी लैब से जारी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है बीते दिन 10 कोरोना के मामले आए थे । जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके बाद अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। हालांकि, 5 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें :-Jabalpur Commissioner आवास के 202 साल पूरे, साढ़े 22 हजार में बना था, भूकंप भी नहीं डिगा पाया

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के मुताबिक बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमित 10 नए मरीज सामने आए थे । इसकी पुष्टि देर रात वायरोलॉजी लैब से जारी रिपोर्ट से हुई है। वहीं पांच मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है। मरीज को कोविड के सामान्य लक्षण हैं। हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए। जिसको लेकर मरीज को होम आइसोलेट किया गया है।

दरअसल कोविड के 53 सैंपल लैब भेजे गए थे। जिसमें दस मरीज के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद अब जिले में उपचाररत पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 पर पहुंच गई हैं। जिले में बीते पांच दिनों में दर्जनभर पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप सा मचा हुआ हैं।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments