Homeएमपी चुनाव 2023लाडली बहना योजना के बाद शिवराज सरकार ने दिया किसानों को नई...

लाडली बहना योजना के बाद शिवराज सरकार ने दिया किसानों को नई सौगात

इंदौर :- लाडली बहना योजना में बहनों को साधने के बाद शिवराज सरकार एक बार फिर से किसानों को साधने में लगी हुई है शिवराज सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने इंदौर में कहा कि शिवराज सरकार 76 लाख छोटे किसानों की फसल का बीमा करवाकर उन्हें सुरक्षा कवच देने जा रही है।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में 1 करोड़ 3 हजार किसान है। जिसमें से 48 लाख किसान एक हेक्टेयर के सीमांत किसान है वहीं 28 लाख किसान ढाई एकड़ से लेकर 5 एकड़ तक के हैं जबकि 25 एकड़ से ऊपर के 63 हजार किसान हैं।

कृषि मंत्री कमल पटेल
कृषि मंत्री कमल पटेल

इसमें 24 लाख 37 हजार किसानों का ही बीमा हुआ है। जो की 1 करोड़ 3 हजार किसान में 25% किसानों की फसलों का ही बीमा हुआ है  75% किसान बीमा से वंचित है। ये वो 76 लाख किसान हैं, जो 5 एकड़ से कम के सीमांत वाले हैं। अब इन्हें भी सरकार फसल का सुरक्षा कवच देने जा रही है। इन किसानों का बीमा प्रीमियम शिवराज सरकार भरेगी।

कमल पटेल ने बताया कि अब इन 76 लाख किसानों की खरीफ की फसल की 2 प्रतिशत प्रीमियम राशि और रबी की फसल की डेढ़ प्रतिशत प्रीमियम राशि सरकार भरेगी। इसके निर्देश कृषि विभाग को दे दिए गए है। कृषि मंत्री ने कहा कि यह देश के किसानों के लिए कहीं नहीं हुआ है जो मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार करने जा रही है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments