Homeएमपी चुनाव 2023युवक कटनी जंक्शन में की आत्महत्या करने की कोशिश, पुलिस ने बचाई...

युवक कटनी जंक्शन में की आत्महत्या करने की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान

कटनी जिले में एक अजब मामला सामने आया है। जहां बंगाल का युवक अचानक कटनी जंक्शन के मुख्य गेट पर चढ़ाकर रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर उसे गले में डालकर झूल गया। युवक को फांसी के फंदे में झूलता देख स्टेशन के समाने बने जीआरपी थाना में तैनात सिपाही ने तत्काल दौड़कर लोगों के माध्यम से युवक की जान बचा ली। जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल

फिलहाल युवक के फांसी लगाने से लेकर उसे बचाने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक फांसी लगाने वाला शख्स बंगाल का रहने वाला है। अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद उसकी हालत स्थिर होने पर युवक से पूछताछ शुरू की तो उसकी बंगाली भाषा किसी को समझ नहीं आई। जिसके चलते उसके फांसी लगाने की वजह अभी भी भेद ही बना हुआ है।

वहीं जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया की युवक के पास एक मोबाइल सहित कुछ रेल यात्रा की टिकट मिली है। घायल युवक की भाषा समझ में ना आने पर उससे पूछताछ नहीं हो सकी है। उसकी तबीयत ठीक होते ही पूरी जांच के लिए लैंग्वेज ट्रांसलेटर एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी, ताकि उसके परिजनों तक मामले की सूचना भी पहुंचाई जा सके।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments