Homeताजा ख़बरनेकी की दीवार सुनी होगी.. अब बनेगी विकास की दीवार

नेकी की दीवार सुनी होगी.. अब बनेगी विकास की दीवार

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-गुना जिले में विकास की दीवार प्रत्येक पंचायत में बनाई जा रही
  • श्योपुर जिले के सभी ग्रामों में चीता के स्वागत और वनों की रक्षा के लिए चलेगा ’कुल्हाड़ी टांगो अभियान’

भोपाल। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार नित-नई योजनाएं शुरू कर रही है, तो विकास के दावे भी कर रही है। इसी के लिए पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है, जन-जन तक अधिकारी और कर्मचारियों के साथ प्रदेश के आला नेता और विधायक, जनप्रतिनिधि भी पहुंच रहे हैं। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि गुना जिले में विकास की दीवार प्रत्येक पंचायत में बनाई जा रही है। अभी तक आपने नेकी की दीवार सुनी होगी, लेकिन आईए आपको बताते हैं कि ये विकास की दीवार आखिर है क्या?
ऐसी रहेगी विकास की दीवार में
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि गुना जिले में विकास की दीवार प्रत्येक पंचायत में बनाई जा रही है, जिस पर क्षेत्र में होने वाले विकास के जितने काम हुए हैं, उनको अंकित किया जा रहा है। दरअसल विकास की दीवार के माध्यम से प्रदेश सरकार अपने कामों को जनता के बीच पहुंचाना चाहती है, ताकि उन्हें याद रहे कि प्रदेश या क्षेत्र की जनता के लिए उन्होंने ये-ये काम किए हैं। इससे पहले भाजपा दीनदयाल रसोई जैसी योजना चला चुकी है, लेकिन इसके आज क्या हाल हैं, इसका सभी को अच्छे से पता है। तो चुनाव के बाद इस विकास की दीवार के क्या होंगे, ये तो वक्त ही बताएगा।
सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा
शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि मध्यप्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा चल रही है। लोकार्पण, भूमि पूजन के कार्य होने के साथ पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं का स्वीकृति पत्र देने का काम हो रहा है। विकास यात्रा के मध्यम से जनसेवा का एक महायज्ञ चल रहा है।
कई जिलों में नवाचार
कई जिलों ने कई बड़े नवाचार किए हैं। गुना जिले में विकास की दीवार और मंडला जिले में पुस्तकालय और विकास उपवन शुरू हो रहे हैं। राजगढ़ जिले में हितग्राहियों को जन अधिकार पत्र जारी किए जा रहे हैं, जिसमें संबंधित हितग्राहियों को प्राप्त होने वाली योजनाओं के लाभ अंकित हैं। सीहोर जिले में सुरक्षित सीहोर अभियान चल रहा है। श्योपुर जिले के सभी ग्रामों में चीता स्वागत रैली और वनों की रक्षा हेतु ’कुल्हाड़ी टांगो अभियान’ चल रहा है। झाबुआ जिले में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और पोषण का स्तर कम निकलने पर पोषण कार्ड दिये जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि विकास यात्रा बहुउद्देशीय हो गई है और अनेक प्रकार के नवाचार ग्राम पंचायतों और वॉर्डों में किये जा रहे हैं। जनता का जबरदस्त रिस्पांस इन यात्राओं को मिल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments