Homeताजा ख़बरराज्यसभा में मोदी, कीचड़ और गुलाल का दिया उदाहरण.. निशाने पर कांग्रेस

राज्यसभा में मोदी, कीचड़ और गुलाल का दिया उदाहरण.. निशाने पर कांग्रेस

  • लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी गरजे मोदी, कांग्रेस और राहुल गांधी को दिया जवाब
  • 60 साल कांग्रेस के परिवार ने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए, इरादा नेकी का होगा, लेकिन गड्ढे तो कर दिए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बुधवार को लोकसभा में भाषण दिया तो गुरूवार को राज्यसभा पहुंचे। हालांकि उनके भाषण के दौरान कांग्रेस और विपक्षी दलों के सांसद नारेबाजी करने लगे। इस दौरान मोदी ने शेरा-शायरी के बीच कांग्रेस और राहुल गांधी को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल; जो भी जिसके पास था, उसने दिया उछाल..! उनका इशारा राहुल गांधी की ओर था, जिन्होंने सदन में मोदी और अडानी की दोस्ती पर सवाल उठाए थे और उनकी तस्वीरें भी दिखाई थीं। इस पर मोदी ने कहा कि सदन में जो बात होती है, उसे देश गंभीरता से सुनता है, लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों की वाणी न सिर्फ सदन को, बल्कि देश को निराश करने वाली है। साथ ही उन्होंने कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा। उन्होंने कांग्रेस को किसानों से लेकर आदिवासियों तक के मुद्दे पर घेरा।
60 साल में गड्ढे किए, कोई परमानेंट साल्यूशन नहीं ढूंढा
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष के मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल कहा था कि 60 साल में कांग्रेस ने मजबूत बुनियाद बनाई और क्रेडिट मोदी ले रहा है। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब मैंने बारीकी से चीजों को देखा तो नजर आया कि 60 साल कांग्रेस के परिवार ने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे। उनका इरादा नेकी का होगा, लेकिन गड्ढे तो कर दिए थे। मोदी ने कहा कि एक समय था जब पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कांग्रेस का ही राज था। लेकिन हैरत तो इस बात की है कि एक भी चुनौती का परमानेंट सॉल्यूशन निकालने की नहीं सोची। न ही इस दिशा में कोई प्रयास ही किया। आज हमारी सरकार परमानेंट सॉल्यूशन की दिशा में आगे बढ़ रही है।
लगातार हार के बाद भी कांग्रेस रच रही साजिश
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को बार-बार देश नकार रहा है और हर चुनाव में हरा रहा है, लेकिन वे अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रहे हैं। जनता देख रही है और अवसर मिलने पर उन्हें सजा भी देती है। मोदी ने कहा कि 1857 से लेकर 2014 तक हिंदुस्तान का कोई भी भूभाग उठा लीजिए। आजादी की लड़ाई में आदिवासियों का योगदान सुनहरे पन्नों से भरा है।
खड़गे पर कसा तंज, जनता आपका खाता बंद कर रही
प्रधानमंत्री ने कहा कि खड़गे शिकायत कर रहे थे कि मोदी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं। लेकिन शिकायत करने से पहले ये भी देखो कि कर्नाटक में एक करोड़ 70 लाख जनधन अकाउंट खुले हैं। उन्हीं के इलाके में 8 लाख से ज्यादा ऐसे खाते खुले हैं। उनकी पीड़ा मैं समझ सकता हूं। कभी कह देते हैं कि एक गरीब को हरा दिया। उन्हीं के इलाके की जनता ने दलित तो जिता दिया। जनता आपका खाता बंद कर रही है और आप रोना यहां रो रहे हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments