Homeजबलपुरशराबबंदी के लिए महिलाओं ने भरी हुंकार, शराब दुकान में तोड़फोड़, चक्काजाम

शराबबंदी के लिए महिलाओं ने भरी हुंकार, शराब दुकान में तोड़फोड़, चक्काजाम

  • जबलपुर जिले की बरगी विधानसभा अंतर्गत बिजौरी गांव की महिलाओं ने किया उग्र प्रदर्शन
  • महिलाओं ने सुनाया दुखड़ा, पति रोज शराब पीकर आता है और मारपीट करता है, जितना भी कमाता है, सब उड़ा देता है

जबलपुर। मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग को लेकर उमा भारती लगातार मुखर हैं। वे शराब दुकानों में कभी पत्थर उछालती हैं, तो कभी धरने पर बैठ जाती हैं। उन्हीं की तर्ज पर जबलपुर जिले की बिजौरी गांव की महिलाओं ने भी उग्र प्रदर्शन कर दिया। महिलाओं ने शराब दुकान के बाहर जमकर तोड़फोड़ की और दुकान से जबरन शराब की बिक्री बंद करवा दी। इस दौरान गांव की महिलाओं ने शराब दुकान को बंद करवाने चक्काजाम भी किया। इस दौरान उन्होंने शराब दुकान में तोड़फोड़ भी की।
किसी भी कीमत में शराब की दुकान नहीं रहने देंगी
गांव की महिलाओं ने बताया कि बिजौरी गांव में अब किसी भी कीमत में शराब की दुकान नहीं रहने देंगी। उन्होंने कहा कि उनका पति रोज शराब पीकर आता है और मारपीट करता है। जितना भी कमाता है, सब कुछ शराब पीने में ही उड़ा देता है। उनका जीवन नर्क बन चुका है। इसलिए अब गांव में शराब दुकान नहीं रहेगी।
शटर नहीं गिराया तो भड़कीं
बिजौरी की महिलाएं शराब दुकान के सामने धरने पर बैठ गईं। इस दौरान शराब दुकान संचालकों ने जब शराब दुकान के शटर नहीं गिराया तो वे भड़क गईं। उन्होंने दुकान के बाहर तोड़फोड़ कर दी और दुकान से शराब की बिक्री बंद करवा दी। मौके पर पहुंची चरगवां थाना पुलिस ने महिलाओं को समझाईश देकर धरने से हटाया। महिलाओं का कहना है कि गांव में शराब दुकान के चलते अपराध बढ़ गए हैं। लोग यहां शराब पीने के बाद आए दिन बवाल करते हैं। बूढ़ों से लेकर युवा तक शराब की लत के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में पूरा क्षेत्र अशांत हो गया है और कभी भी यहां बड़ी घटना हो सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments