Homeमध्यप्रदेशपनागर में रोड के किनारे वर्षों पुराना जर्जर कुआं भरभराकर गिरा

पनागर में रोड के किनारे वर्षों पुराना जर्जर कुआं भरभराकर गिरा

जबलपुर। पनागर में रहवासी इलाके में बड़ा हादसा टल गया है। पनागर शिवाजी वार्ड के रहवासी इलाके में नगर पालिका अध्यक्ष पनागर प्रदीप पटेल जायजा लेने पहुंचे थे। यहां पर मंदिर और रोड के किनारे स्थित कुआं भरभराकर गिर गया। इस हादसे में नपाध्यक्ष बाल-बाल बच गए। लगातार 3 दिनों से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है, यही आलम पनागर का भी नजर आ रहा है नगर की कई गलियों में पानी भरा है बारिश के चलते नाले क्षेत्रीय तालाब नाले उफान पर हैं नगर पालिका अध्यक्ष कर्मचारियों और पार्षद द्वारा लगातार समूचे क्षेत्र पर कड़ी नजर रखी जा रही है, हर स्थिति से निपटने नगरीय अधिकारियों की टीम मुस्तेदी से तैनात है ।
पनागर शिवाजी वार्ड के रहवासी इलाके में आज सुबह लगभग 8 बजे के आसपास एक बड़ा हादसा घटते घटते बचा जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप पटेल सहित उनके आसपास खड़े अन्य लोग बाल बाल बच गए। बारिश थमते ही वे नगर का जायजा लेने वार्ड में गए थे तभी रोड के किनारे वर्षों पुराना जर्जर कुआं भरभराकर भसक गया वो तो गनीमत रही कि घटना में कोई जानमाल की हानि नही हुई नही तो बड़ी घटना घट सकती थी। वहीं क्षेत्रीय नागरिकों के बताए अनुसार जर्जर कुआं के पास ही हनुमान ओर शिवजी का मंदिर है वार्ड के लोग प्रतिदिन मंदिर में पूजा अर्चना करके कुआं में अर्ध चढ़ाते थे, सुबह का वक्त था। बारिश के चलते मंदिर में अधिक लोग मौजूद नही थे, अन्यथा बड़ा हादसा घट सकता था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments