जबलपुर। अभी तक आपने जबलपुर के बरगी बांध में वाटर स्पोट्र्स या एडवेंचर की गतिविधियां देखी होंगी, लेकिन जबलपुर शहर में भी लोग वाटर स्पोट्र्स में शामिल हो सकेंगे। रांझी क्षेत्र स्थित गोकलपुर तालाब में वाटर स्पोट्र्स की गतिविधियां प्रारंभ करने की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने विधायक अशोक रोहाणी, कलेक्टर इलैयाराजा टी, मप्र ओलिपिंक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह के साथ तालाब का निरीक्षण किया। सांसद राकेश सिंह ने बताया कि स्पोट्र्स की गतिविधियों के लिए उनका हमेशा से प्रयास रहा है। जबलपुर के गोकलपुर तालाब में वाटर स्पोट्र्स की संभावनाओं के मद्देनजर निरीक्षण किया है। आपको बता दें कि वाटर स्पोट्र्स को संचलित करने के लिए 1 हजार फीट लंबाई और आठ सौ फीट चौड़ाई के साथ भरपूर पानी की आवश्यकता होती है। यह सब गोकलपुर तालाब में उपलब्ध है। इसलिए यहां पर वाटर स्पोट्र्स प्रारंभ किया जा सकता है। गोकलपुर का तालाब हर दृष्टि से वाटर स्पोट्र्स के लिए उपयुक्त स्थान है और यहां रोइंग, कायकिंग केनोइंग, सिलिन, ड्रेगन बोट आदि वाटर स्पोट्र्स प्रारंभ किये जा सकते हैं। सांसद राकेश सिंह ने बताया कि मप्र स्पोट्र्स डायरेक्टर रवि गुप्ता से भी चर्चा हुई है। वर्तमान में वे जबलपुर आए हुए हैं और वे स्थल निरीक्षण भी करेंगे।
20 वर्षों से मदन महल स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन बनाने की मांग की जा रही थी और इस मांग को महत्व देते हुए 120 करोड़ रुपए की लागत से टर्मिनल स्टेशन बनाया जा रहा है। जबलपुर का मदन महल स्टेशन अब टर्मिनल स्टेशन की तरह दिखने लगा है। काफी समय से चल रहे निर्माण कार्य कुछ कारणों से धीमे जरूर हो गए थे लेकिन अब दोबारा निर्माण कार्य ने तेजी पकड़ ली है। जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने महाप्रबंधक रेलवे, डीआरएम और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मदन महल रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण किया। सांसद राकेश सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि टर्मिनल स्टेशन बनने से मुख्य रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का दबाव काफी हद तक कम हो सकेगा, क्योंकि टर्मिनल स्टेशन बनने के बाद मुख्य रेलवे स्टेशन से दूसरी ओर जाने वाली ट्रेनों को मदन महल स्टेशन से चलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और मुंबई की ओर जाने वाली गाडिय़ों को भी यहां से चलाने की योजना पर विचार किया जाएगा। मदन महल रेल्वे स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन बनने से स्टेशन पर यात्री सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी और ट्रैफिक व्यवस्था को भी लाभ मिलेगा। निरीक्षण के दौरान सांसद ने मदन महल स्टेशन में तेजी से हो रहे निर्माण कार्यों की काफी सराहना भी की।
सांसद राकेश सिंह के प्रयासों से गोकलपुर तालाब में भी होंगे वाटर स्पोट्र्स, मदन महल स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन का लुक
RELATED ARTICLES