राज्य स्तरीय बैडमिंटन में कई जिलों की टीमों के बीच चल रहा मुकाबला
घुवारा। स्वर्गीय बल्देव सिंह एवं सरदार सिंह चन्देल जी की स्मृति में तहसील घुवारा अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बेडमिंटन नाइट टूनामेंट का क्षेत्रीय विधायक एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष कुँवर प्रद्युम्न सिंह लोधी ने फीता काट कर शुभारंभ किया है। यह टूनामेंट तीसरा टूनामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के दौरान क्षेत्र में समाजसेवा कर रहे समाजसेवियों का विशेष रूप से सम्मान किया गया है।
बेडमिंटन टूनामेंट में आमंत्रित टीम सागर, छतरपुर, ललितपुर,दमोह, टीकमगढ़, शाहगढ़,बड़ामलहरा,कर्रापुर घुवारा के बीच खेला जा रहा है। आयोजक ब्रजमोहन सिंह मंजू राजा एवं परिवार के द्वारा अतिथियों का सर्व प्रथम आत्मीय स्वागत किया गया। इसके बाद अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर पूजन किया गया वही जिनकी याद में यह आयोजन किया जा रहा है सभी अतिथियों के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शुभारंभ के दौरान तीन मैच खेले गए जिसमे पहला मैच शाहगढ़ एवं बड़ामलहरा के बीच खेला गया जिसमें शाहगढ़ ने जीत हासिल की। इसके बाद शाहगढ़ और घुवारा टीम के बीच मैच खेला गया जिसमें घुवारा टीम ने जीत को अपने हाथों में लिया। आखिरी मैच शाहगढ़ ने बड़ामलहरा से खेला जहा शाहगढ़ ने जीत का परचम लहराया है। इसी मंच पर क्षेत्र के समाजसेवा में लगे महान हस्तियों का विशेष सम्मान किया गया है। मंच का संचालन जीतेन्द्र सिंह परमार एवं राजकुमार सेन शिक्षक के द्वारा किया गया।