Homeजबलपुरअंकुर अभियान : 5 दिन में लगाए 25 हजार पौधे, 28 कार्यकत्र्ता...

अंकुर अभियान : 5 दिन में लगाए 25 हजार पौधे, 28 कार्यकत्र्ता प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित

मानस भवन में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जीतेन्द्र जामदार, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी व जिला पंचायत की सीईओ डॉ सलोनी सिडाना ने दिया सम्मान
जबलपुर। पर्यावरण की सुरक्षा एवं सरंक्षण के उद्देश्य से अंकुर अभियान चलाया जा रहा है। पिछले 5 दिनों में 25 हजार पौधे रोपे गए हैं। पाँच दिनों के पौधारोपण अभियान के आखिरी दिन आज मानस भवन में स्मार्ट सिटी के सभाकक्ष में आयोजित समारोह में जिले के 28 सामाजिक कार्यकत्र्ताओं को प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जीतेन्द्र जामदार, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं जिला पंचायत की सीईओ डॉ सलोनी सिडाना द्वारा 28 सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित किया गया।
पुरस्कृत सामाजिक कार्यकत्र्ताओं में 13 को वृक्षवीर एवं 15 सामाजिक कार्यकत्र्ताओं को वृक्ष वीरांगना पुरस्कार प्रदान किये गये हैं । इन्हें ये सम्मान अंकुर कार्यक्रम के तहत पौधे लगाने एवं उन्हें सरंक्षित करने के लिये दिया गया है । पुरस्कार के लिये इनका चयन वायुदूत अंकुर एप पर पौधे लगाने के समय के एवं उनके सरंक्षण के छायाचित्र अपलोड करने पर राज्य स्तर से किया गया था।
डॉक्टर जामदार ने जताया आभार
सम्मान समारोह में डॉक्टर जामदार ने अभियान में सहभगिता करने वाले सभी नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि प्रकृति वत्सल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आव्हान पर लोगों द्वारा इस अभियान से जुडक़र न केवल स्व-प्रेरणा से पौधे लगाये जा रहे हैं बल्कि उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली जा रही है । इस अभियान का यही सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है और यह अभियान की सफलता को भी इंगित करता है। समारोह को संबोधित करते हुये कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने कहा कि जिले में पौधारोपण अभियान के तहत अभी तक लगभग 25 हजार पौधे रोपे गये हैं और इनमें से 20 हजार से अधिक को वायुदूत अंकुर एप पर अपलोड भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत इतनी बड़ी संख्या में पौधारोपण आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग से संभव हो सका है। कलेक्टर ने आशा व्यक्त की की पर्यावरण के संरक्षण और जबलपुर को स्वच्छ, सुंदर एवं हराभरा शहर बनाने में आगे भी समाज के सभी वर्गों से इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा।
कार्यक्रम में उपसंचालक उद्यानिकी डॉ नेहा पटेल, सहायक आयुक्त नगर निगम अंकिता जैन, जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक रवि वर्मन एवं जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी, जन अभियान परिषद के सभी विकास खण्ड समन्वयक तथा विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments