Homeजबलपुरबच्चों की चाहत.. जबलपुर जिला भी इंदौर जैसा स्वच्छ बन जाए, नंबर...

बच्चों की चाहत.. जबलपुर जिला भी इंदौर जैसा स्वच्छ बन जाए, नंबर 1 आ जाए

जबलपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का यह विचार था कि ना गंदगी हम खुद करेंगे और ना ही दूसरों को करने देंगे। इसी अभियान को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बढ़ा रहे हैं और देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं जबलपुर को भी स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर बनाने की पहल शुरू हो चुकी है। अब इस दिशा में छोटे-छोटे बच्चे भी आगे आ गए हैं। जबलपुर के शहपुरा में प्रिंसेस स्कूल के बच्चों ने भी शहपुरा को नंबर वन बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। प्रिंसेस स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता को लेकर पहल की है। नगर के प्रिंसेस स्कूल के नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों ने शहपुरा नगर पंचायत, शाहपुरा थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और नगर में विभिन्न जगह जाकर बच्चों ने खुद कचरा साफ कर लोगों को संदेश दिया कि नगर को स्वच्छ बनाना है। नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्वच्छता के लिए जागरूक देखकर सभी नगर के लोगों ने और अधिकारियों ने सराहना की नन्हे मुन्ने बच्चे जब थाना शाहपुरा पहुंचे तो वहां पर थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने इनको टॉफी देकर इनका उत्साह वर्धन किया और कहा कि आप के इस मिशन में हम भी साथ हैं। वही प्रिंसेस स्कूल के प्रिंसिपल विनीत जैन ने कहा कि सभी लोगों को स्वच्छता के लिए आगे आना चाहिए और हमारे जबलपुर जिला को इंदौर जैसा स्वच्छ बनाना चाहिए ताकि जबलपुर जिला की भी पूरे देश मे नंबर 1 जाना जाए।
जबलपुर बड़ा जिला होते हुए भी स्वच्छता में उच्चतम मापदंड हासिल नहीं कर पाया है तमाम प्रयासों के बाद भी जबलपुर स्वच्छता में पिछड़ता रहा है ऐसे में जो शहपुरा में इन बच्चों ने मुहिम शुरू की है वह बड़ों को भी संदेश दे रही है कि अगर हम सभी जागरूक होंगे तभी जबलपुर स्वच्छता में नंबर वन हो पाएगा इन बच्चों ने शाहपुरा में घूम घूम के सफाई की है लोगों को जागरूक किया है जिससे अब स्वच्छता के प्रति लोगों के मन में जिज्ञासा बड़ी है और वे इस दिशा में बढऩे की ओर विचार बना भी रहे हैं अगर यही क्रम चलेगा तो सफलता जरूर मिलेगी और जबलपुर स्वच्छता में नंबर वन बन जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments