Homeताजा ख़बरबेटियों को बचाएंगे, उन पर गलत नजर डालने वालों को फांसी पर...

बेटियों को बचाएंगे, उन पर गलत नजर डालने वालों को फांसी पर लटकाएंगे-शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर फिर कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हम बेटियों को बचाएंगे और उनका सम्मान भी करेंगे। बेटियों पर गलत नजर डालने वालों को फांसी पर लटकाएंगे। इससे पहले भी शिवराज कड़ा संदेश दे चुके हैं। बलात्कारियों के साथ ही निर्धनों पर अत्याचार करने वालों को वे कड़ा दंड देने का ऐलान कर चुके हैं। प्रदेश के कई शहरों में गुंडों, बदमाशों और अपराध करने वालों के घर ढहाए गए हैं। ऐसे में स्थापना दिवस पर दिया गया यह संदेश उन लोगों के लिए चेतावनी है, जो इस तरह के कृत्यों में लिप्त रहते हैं।
फालतू बिजली न जलाएं.. पानी बचाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से कहा कि वे इस दिन संकल्प करें कि फालतू बिजली नहीं जलाएंगे। जितनी जरूरत है, उतनी ही बिजली जलाएं। आवश्यकता न होने पर लाइट, पंखे या एसी बंद रखें। इससे न सिर्फ बिजली की बचत होगी, बल्कि बिल भी कम आएगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद कीमती है, इसलिए पानी का दुरुपयोग नहीं करेें। जल है तो कल है। जल का संचय करना बेहद जरूरी है। सीएम ने कहा कि मैं रोज 3 पेड़ लगाता हूं। आप भी अपने जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ पर जरूर पेड़ लगाना। इससे पर्यावरण संरक्षित रहेगा और हमें शुद्ध प्राणवायु भी मिलती रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments