Homeताजा ख़बरभ्रष्टाचार के बहाने मोदी ने विरोधियों पर किया प्रहार.. पढ़ें कौन-कौन थे...

भ्रष्टाचार के बहाने मोदी ने विरोधियों पर किया प्रहार.. पढ़ें कौन-कौन थे निशाने पर

नीतू साहू। नई दिल्ली। विजिलेंस अवेयरनेस वीक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तो तंज कसा ही, साथ ही जांच एजेंसियों की भी पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि जेल हो जाने, भ्रष्टाचार साबित होने के बावजूद भ्रष्टाचारियों का गौरवगान होता है। ईमानदारी का ठेका लेकर घूमने वाले भ्रष्टाचारी के साथ फोटो खिंचवाते हैं और उन्हें शर्म नहीं आती है। ये स्थिति भारतीय समाज के लिए ठीक नहीं है। इशारों-इशारों में मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधा है।
ये नेता रहे निशाने पर

राहुल गांधी : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की छवि भले ही स्वच्छ हो, लेकिन पार्टी नेताओं के भ्रष्टाचार से पार्टी की किरकिरी हुई है। पूर्व की यूपीए सरकार में हुए घोटाले ने कांग्रेस की छवि खराब की। उनके जीजाजी राबर्ट वाड्रा के जमीन घोटाले से प्रियंका और राहुल की छवि धूमिल हुई। नेशनल हेरॉल्ड केस में राहुल और सोनिया से ईडी की पूछताछ से भी कई सवाल खड़े होते हैं।

अरविंद केजरीवाल : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की छवि भले ही स्वच्छ हो, लेकिन जिस तरह उनके मंत्री सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और विधायकों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, उससे छवि धूमिल तो हुई ही है। मनीष सिसोदिया ने पिछले दिनों ईडी से पूछताछ के दौरान जुलूस निकाला और खुद को पाक-साफ बताने का प्रयास किया। आम आदमी पार्टी भले ही यह कहे कि उसके नेताओं को फंसाया जा रहा है, लेकिन जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कौन दोषी और कौन पाक-साफ।

लालू यादव : बिहार में नीतिश कुमार के साथ गठबंधन कर राजद फिर सत्ता में लौटी है। लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव फिर उपमुख्यमंत्री बन गए हैं। लेकिन उन पर पहले लगे भ्रष्टाचार के आरोप, करोड़ों की जमीन की हेराफेरी से नीतिश कुमार की स्वच्छ छवि कैसे बचेगी, यह बड़ा सवाल है। खुद लालू यादव भी सजायाफ्ता हैं। ऐसे में नीतिश की छवि पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है।

ममता बनर्जी : ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ घोष से मिली करोड़ों की संपत्ति से भ्रष्टाचार की कलई खुली है। इससे पहले भी उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भ्रष्टाचार और घूसखोरी के आरोप लगे हैं। भले ही ममता बनर्जी मोदी के खिलाफ मुखर रहती हैं, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों से कहीं न कहीं उन्हें नुकसान तो जरूर होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments