जबलपुर। जबलपुर के रेलवे अस्पताल में भर्ती लोको पायलट की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही से यह मौत हुई है। परिजनों का आरोप, अस्पताल स्टाफ शराब पीकर ड्यूटी कर रहे थे। समय पर ऑक्सीजन न देने से लोको पायलट अतुल पटेल की मौत हो गई। आरोप हैं कि अस्पताल कर्मी शराब पीकर ड्यूटी कर रहे थे। पहले उन्होंने खाली आक्सीजन सिलेंडर और फिर सिलेंडर का मास्क लाना भूल गए। रेलवे ने जांच के लिए कमेटी बनाई है।
29 अगस्त को एक्टिवा से लोको पायलट अतुल पटेल का एक्सीडेंट हुआ था। जबलपुर के रेलवे अस्पताल में एक लोको पायलट अतुल पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मृतक के चाचा चंदन पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल का स्टाफ शराब पीकर ड्यूटी कर रहा था। सही तरीके से समय पर ऑक्सीजन नहीं लगाया गया.. इसलिए उनके भतीजे की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में ड्यूटी कर रहे स्टाफ का जांच कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। आरपीएफ के वरिष्ठ कमांडेंट अरुण त्रिपाठी ने बताया कि जबलपुर डीआरएम के द्वारा जांच टीम गठित कर दी गई है जिसमें दो डाक्टर और एक वरिष्ठ कमांडेंट मामले की जांच करेंगे। जो भी दोषी पायेंगे जायेंगे, कार्रवाई की जाएगी।