Homeताजा ख़बरसरकार को कोसते-कोसते राज्यपाल को यह बोल गए कमलनाथ..?

सरकार को कोसते-कोसते राज्यपाल को यह बोल गए कमलनाथ..?

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का बड़ा बयान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को कहा झूठा?

भोपाल। मप्र विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। इसके साथ ही कांग्रेस की सियासत के दो रंग देखने को मिले। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज से शुरू हुए बजट सत्र पूर्व मंत्री जीतू पटवारी हल लेकर पहुंच गए। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभिभाषण हुआ और एक घंटे से भी कम समय में सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का एक बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि शिवराज तो झूठ बोलते है पर आज राज्यपाल से भी झूठ बुलवा दिया। उनके इस बयान पर प्रदेश की सियासत भी गर्म हो गई। चूंकि राज्यपाल का पद संवैधानिक होता है और चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार राष्ट्रपति और राज्यपाल का अभिभाषण सदन में होने की परंपरा है। जानकार बताते हैं कि राज्यपाल के अभिभाषण में वही बातें होती हैं, जो प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल होती हैं। यानि सरकार की कही बातों को ही राज्यपाल अपने अभिभाषण में कहते हैं।
शिवराज बोले-दलगत राजनीति से उपर उठे विपक्ष
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज से विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ हो रहा है। विधानसभा में बहस होना प्रदेश और जनता के हित में होता है। विपक्ष के मित्रों से कहना चाहता हूं कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बजट सत्र में सार्थक चर्चा में शामिल हों। उन्होंने मीडिया से यह भी कहा कि कमलनाथ जी को सवालों से भागने में गोल्ड मेडल मिलना चाहिए। कमलनाथ जी ने अपने वचनपत्र में कहा था कि प्रत्येक जिले में महिलाओं तथा बालिकाओं के लिए इंन्क्युबेशन सेंटर खोलेंगे। जनता पूछ रही है कि सवा साल में कितने सेंटर कमलनाथ जी की सरकार ने खोले?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments