Homeताजा ख़बरMP : राज्य सरकार के अंतिम बजट पर यह बोले राज्यपाल

MP : राज्य सरकार के अंतिम बजट पर यह बोले राज्यपाल

  • राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बजट सत्र के अभिभाषण में कहा-मप्र की छवि पूरे विश्व में चमकी

भोपाल। प्रदेश की भाजपा सरकार का यह अंतिम बजट है। इसके बाद साल के अंत में चुनाव होंगे और नई सरकार बनेगी। यही नई सरकार अगले साल का बजट पेश करेगी। 15वीं विधानसभा के 5वें और अंतिम बजट को संबोधित करते हुए मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि सदन को संबोधित करते हुए मुझे खुशी हो रही है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अमृत महोत्सव में स्वर्णिम, आत्मनिर्भर भारत बनाने की एक यात्रा शुरू हो गई है। मप्र कदम से कदम मिलाकर पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए हर संभव योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि जी-20 की 8 बैठकों की मेजबानी मिली है। इससे मप्र की छवि पूरी दुनिया में उज्ज्वल हुई है।
15 नवंबर 2022 की तारीख अमर हो गई
राज्यपाल ने सदन में कहा कि 15 नवंबर 2022 की तारीख अजर-अमर हो गई, जब प्रदेश सरकार ने पेसा कानून लागू किया। इससे जनजातीय भाइयों को जल, जंगल, जमीन से जुडे़ अधिकारों में शक्ति संपन्न बना दिया है। उन्होंने कहा कि 2021-22 आजादी का अमृत महोत्सव जनजातीय सेनानायकों की गौरव गाथाओं से परिपूर्ण रहा। रानी कमलापति और टंट्या भील के नाम पर रेलवे स्टेशन सरकार की ओर से इन नायकों के चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि है।
पुराना गौरव लौट आया
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में जिक्र किया कि भोपाल के इस्लाम नगर का नाम जगदीशपुर किए जाने से उसका पुराना गौरव वापस लौट आया है। उन्होंने तीर्थ दर्शन यात्रा शुरू करने को अच्छा कदम बाते हुए कहा कि इंदौर स्वच्छता में देश का नंबर 1 शहर है। स्मार्ट सिटी परियोजना के क्रियान्वयन में टॉप 10 स्टेट में मप्र में शामिल है। उन्होंने कहा कि 3 साल में 17500 करोड़ से अधिक की लागत के मार्ग प्रदेश में बनाए गए हैं। अटल टनल, नर्मदा और विंध्य एक्सप्रेस-वे से विकास के नए मार्ग प्रशस्त होंगे। राज्यापाल ने कहा कि सिंचाई क्षमता बढ़ाई जा रही है, संत रविदास महाराज का स्मारक बनाने का निर्णय लिया गया है और सरकार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना ला रही है।
उन्होंने कहा कि माफिया को ध्वस्त करने के साथ ही नक्सलवाद को खत्म किया जा रहा है। राज्यपाल ने केन-बेतवा परियोजना, महाकाल लोक और नए मेडिकल कॉलेज खोलने का भी जिक्र किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments