Homeखेलजडेजा ने दिखाया दम तो ऑस्ट्रेलिया ने मांगी पनाह.. गई ट्रॉफी हाथ...

जडेजा ने दिखाया दम तो ऑस्ट्रेलिया ने मांगी पनाह.. गई ट्रॉफी हाथ से

टेस्ट में बेस्ट परफॉर्मेंस : दूसरी पारी में 7 विकेट चटकार, कंगारू टीम सिर्फ 113 रन पर सिमट गई
नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाती है। यह ट्रॉफी वैसे तो ऐशेज से कम नहीं होती, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पिछली चार सीरीज से जीत नहीं पाया है। भारत ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर है। भारत ने दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली और ट्राफी पर भारत का कब्जा बरकरार रहेगा। यह सब संभव हुआ है, सर जडेजा की वजह से। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भारत की इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लिए। यह जडेजा का टेस्ट में बेस्ट परफॉर्मेंस है। इससे कंगारू टीम सिर्फ 113 रन के स्कोर पर सिमट गई।
3 पुछल्ले बल्लेबाज जिन्होंने दिलाई जीत
मैच के पहले हीरा रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने पहली पारी में 3 विकेट लेने के साथ 26 रन बनाए और कोहली के साथ फिफ्टी रन की पार्टनरशिप भी की। दूसरी पारी में 7 कंगारू बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजकर कंगारूओं को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। वहीं स्पिनर अक्षर पटेल ने जब टीम इंडिया 139 रन पर 7 विकेट गंवाकर संकट में थी, तब आर अश्विन के साथ 114 रन की पार्टनरशिप की। उन्होंने टीम को 262 रन तक पहुंचाया। पहली पारी में उन्होंने 74 रन बनाए थे। इसी तरह रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 3 विकेट लिए और 37 रन भी बनाए। अक्षर पटेल के साथ शतकीय साझेदारी की। दूसरी पारी में ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और मैट रेन्शॉ के अहम विकेट भी चटकाए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना लगभग पक्का हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments