Homeताजा ख़बरछत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया सरकार की नाक में दम.. फिर वारदात...

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया सरकार की नाक में दम.. फिर वारदात कर दी चुनौती

सड़क ठेकेदार की 2 जेसीबी और मिक्सर मशीन को फूंका, ठेकेदार ने नहीं ली थी पुलिस सुरक्षा

रायपुर। चुनावी साल में 3 बीजेपी नेताओं की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि नक्सलियों ने फिर कांग्रेस की राज्य सरकार को चुनौती दे दी है। उन्होंने इस बार सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार के वाहनों को आग के हवाले कर दिया। ठेकेदार के पास पुलिस की सुरक्षा नहीं थी। नक्सलियों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम देने की खबर लगते ही पुलिस और सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें राख ही हाथ लगी। बहरहाल पुलिस ने सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दरअसल पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान से नक्सलियों में बौखलाहट है। वे कभी पर्चा जारी कर तो कभी मोबाइल टावर तो कभी वाहनों में आगजनी कर नक्सली अपनी बौखलाहट दर्शा रहे हैं। पिछले दिनों छोटे बेतिया क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली घायल हुए थे। इसके बाद से नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन अभी सिर्फ उन्होंने वाहनों को आग के हवाले किया है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र है कोयलीबेड़ा
कांकेर जिले का कोयलीबेड़ा ब्लॉक नक्सल प्रभावित माना जाता है। यहां नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने 18 फरवरी की शाम को सड़क निर्माण में लगे 3 वाहनों को आग लगा दी। इस घटना के बाद ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वह नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बिना पुलिस को बताए और बिना सुरक्षा के गट्टाकाल से मेंड्री तक सड़क निर्माण का काम करा रहा था।
गनीमत रही कि धमकी दी और चले गए
जहां पर सड़क निर्माण का काम चल रहा था वहां 10 से 15 नक्सली हथियारों से लैस होकर पहुंचे और सड़क निर्माण के काम में लगी दो जेसीबी और एक मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद चालक और मजदूर नक्सलियों को देखकर थर-थर कांपने लगे। हालांकि नक्सलियों ने उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाया और काम नहीं करने की धमकी देकर चले गए।
एसपी बोले-सर्च अभियान चल रहा
कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने इस वारदात के बाद मीडिया से कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान अभी जारी रहेगा। जहां आगजनी हुई है, वो बेहद दुर्गम इलाका है। एसपी ने कहा कि ठेकेदार को बिना सुरक्षा काम करने से मना किया गया था, उसके बावजूद उसने ऐसा किया, जिसके कारण नक्सली इस घटना को अंजाम दे पाए। इलाके में फोर्स लगातार सर्च अभियान चला रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments