Homeताजा ख़बरछत्तीसगढ़ में कांग्रेस महाधिवेशन की तैयारियां जोरों पर, जानें कितने लाख लोग...

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस महाधिवेशन की तैयारियां जोरों पर, जानें कितने लाख लोग जुटेंगे

  • गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में पब्लिक कमेटी की बैठक में तय हुआ लक्ष्य
  • जिलाध्यक्षों को अपने-अपने जिलों से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को आमसभा में लाने की अपील

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक होने जा रहा है। महाधिवेशन में राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी समेत सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आने की संभावना है। जाहिर है जब बड़े नेता आएंगे, तो उस स्तर की तैयारियां और भव्यता भी दिखेगी। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल समेत उनकी पूरी कैबिनेट तैयारियों को अमली जामा पहनाने में जुटी हुई है। छत्तीगढ़ में इसी साल चुनाव भी होने हैं। ऐसे में राजनीतिक माहौल भी तैयार करने की कोशिश की जाएगी। महाधिवेशन के अंतिम दिन एक बड़ी जनसभा भी होगी। इसमें दो लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य तय हुआ है। प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि लक्ष्य तय कर दिया गया है। यह जनसभा रायपुर के जोरा में कृषि महाविद्यालय के सामने स्थित मैदान में होगी।
महाधिवेशन में देश भर से कई वीवीआईपी आएंगे
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया, महाअधिवेशन के बाद होने वाली आमसभा को लेकर सभी जिला अध्यक्षों को जिलों से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को आमसभा में लाने को कहा गया है। चूंकि महाधिवेशन में देशभर से कई वीवीआईपी आएंगे। इसलिए इनकी सुरक्षा भी जरूरी है। आईजी, डीआईजी से लेकर एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी स्तर के अधिकारी भी महाधिवेशन की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इससे पहले कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की बात कह चुकी हैं उन्होंने कहा था कि यह जनसभा उस रैली से बड़ी होनी चाहिए जो आरक्षण के मुद्दे पर हुई थी। इस जनसभा को दुनिया सोशल मीडिया के माध्यम से भी देखेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments