Homeमध्यप्रदेशभोपाल में हिजाब पहनकर बाइक पर स्टंट का वीडियो कब का है...

भोपाल में हिजाब पहनकर बाइक पर स्टंट का वीडियो कब का है इसकी जांच की जाएगी-नरोत्तम मिश्रा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भोपाल में हिजाब पहनकर बाइक पर स्टंट का वीडियो कब का है इसकी जांच की जाएगी। प्रियंका का बयान महिलाओं की शालीनता और मर्यादा के प्रतिकूल है। सिर ढंकने की बात हो रही है और वे वस्त्रों की बात कर रही हैं। कांग्रेस ऐसे विषयों को जिंदा रखना चाहती है। संवेदनशील विषयों पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और उनके समर्थकों का कानून व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है। सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन करने का राज्य के पास कोई अधिकार नहीं है। कमलनाथ जी के किसानों और नौजवानों के साथ किए गए झूठे वादों ने मध्य प्रदेश का नाम लेने लायक नहीं छोड़ा। कांग्रेस को इसीलिए उनके नेता चुनाव में मध्यप्रदेश का जिक्र नहीं कर रहे हैं।
शिक्षा के मंदिर को धर्म से अलग रखना चाहिए- संजय पाठक
कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद में प्रियंका गांधी के विवादित बयान के बाद अब मध्यप्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता और सूबे के पूर्व राज्य मंत्री संजय पाठक का बयान आया है। उन्होंने उमरिया में आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए हिज़ाब विवाद पर कहा कि शिक्षा के मंदिर को धर्म से अलग रखना चाहिए, शिक्षा के मंदिर में यदि कोई लंगोट पहन के पहुंच जाएं या टाई लगाकर पहुंच जाएं यह जरा भी उचित नहीं। धर्म अर्जित करने के लिए मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे ही काफी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments