Homeमध्यप्रदेशरामानुजाचार्य जी ने सामाजिक समानता का जो संदेश दिया, वह भावी पीढिय़ों...

रामानुजाचार्य जी ने सामाजिक समानता का जो संदेश दिया, वह भावी पीढिय़ों को मार्ग दिखाता रहेगा-शिवराज

भोपाल। हैदराबाद में रामानुज सहस्त्राब्दी समारोह में पहुंचे मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान बिल्कुल नए अवतार में नजर आए। उन्होंने रामानुजाचार्य की प्रतिमा के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ने हजारों वर्ष पूर्व ही विश्व को अयं निज: परो वेति गणना लघु चेतसाम का संदेश दिया। परम श्रद्धेय श्री रामानुजाचार्य जी ने सामाजिक समानता का जो संदेश दिया, वह भावी पीढिय़ों को मार्ग दिखाता रहेगा। सियाराम मय सब जग जानी, ईश्वर अंश जीव अविनाशी! इसे श्रद्धेय स्वामी श्री चिन्ना जीयर स्वामी जी ने इसे चरितार्थ किया है। इसलिए स्वामी जी आपको प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि आपने यह दिव्य आयोजन कर बड़ा उपकार किया है। यह हम सबको प्रेरणा भी देगा और दिशा भी। इस अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने साधु-संतों को मध्य्रपदेश में बनने वाले स्टैच्यू आफ वननेस की जानकारी दी। मध्य्रप्रदेश के ओंकारेश्वर में शंकराचार्य जी की 108 फुट की ऊंची विशाल बहु धातु की प्रतिमा बनने वाली है। इसके अलावा मप्र सरकार ने शंकर संग्रहालय और आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वेैत वेदांत संस्थान के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है। वहीं हैदराबाद में निर्मित २१६ फुट की ऊंची प्रतिमा की स्थापना की गई है, जिसे समानता की मूर्ति का नाम दिया गया है। वैष्णव संत भगवत रामानुज की मूर्ति का हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनावरण किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments