Homeजबलपुरकिस काम के एवन कंपनी के डिजिटल स्मार्ट मीटर... जो पूरा घर...

किस काम के एवन कंपनी के डिजिटल स्मार्ट मीटर… जो पूरा घर फूंक दें..

चैन से सोना है तो जाग जाईए.. वरना सब जलकर हो जाएगा भस्म..!
जबलपुर। अगर आपके घर में डिजिटल स्मार्ट मीटर लग रहा है या लग गया है तो ये मान लीजिए आप ख़तरे के साथ रह रहे हैं। क्योंकि ये डिजिटल स्मार्ट मीटर का कोई भरोसा नहीं है कि कब ये आग से सुलगने लगें और ये आग विकराल रूप धारण कर ले। हमारा मकसद आपको डराना नहीं बल्कि जागरूक करना है क्योंकि ऐसी कुछ घटनाएं मध्यप्रदेश के कई जिलों समेत जबलपुर में भी घटित हुई हैं जिससे हमें ये कहना पड़ रहा है कि ये मीटर बेहद ही खतरनाक हैं। इसमें कभी भी आग लग सकती है। डिजिटल मीटर के चक्कर में लोग अब दहशत में आ गए हैं। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल ने एवन कंपनी को डिजिटल स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका दिया है और पुराने मीटर को बदल कर जो नए डिजिटल मीटर लगाए जा रहे हैं उसमें किसी भी वक्त आग लग सकती है।
जबलपुर के विजय नगर में संचालित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में हाल ही में शार्ट सर्किट से आग भडक़ गई। पता चला कि 2 दिन पहले ही यहां पर डिजिटल मीटर विद्युत मंडल में कार्यरत ठेका कर्मचारी ये नए मीटर लगा का गए थे और उसके बाद शॉपिंग कॉम्लेक्स में शॉर्ट सर्किट से आग भडक़ गई जिस पर काबू करना काफी मुश्किल हुआ और कई दुकानें यहाँ पर जलकर खाक हो गईं। ये सिलसिला यही नहीं थमा.. विजय नगर इलाके में ही रहने वाले बिल्डर बृजेश तिवारी के 4 मीटर में भी आग लग गई। एक दिन पहले ही विद्युत मंडल के ठेके के कर्मचारी डिजिटल मीटर लगा कर गए थे। रात में आग लग गई। गनीमत थी कि यहाँ बड़ी अनहोनी नहीं हुई। हालांकि आग लगने से एसी, टीवी और लिफ्ट भी खराब हो गई। बृजेश तिवारी का कहना है की डिजिटल मीटर जानलेवा हो चुके हैं। विद्युत मंडल डिजिटल मीटर का ठेका देकर कर्मचारियों को घर-घर भेज रहा है,लेकिन ये कोई काम के नहीं।
आदेश के गुलाम कंपनी के कारिंदे
विजय नगर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगने की घटना के बाद अब घरों में भी डिजिटल मीटर से आग लग रही है। विजय नगर के आसपास के कई घरों में इस तरह की घटनाएं निकल कर सामने आई है जिससे लोग चिंतित हंै। वही विद्युत मंडल में कार्यरत ठेके के कर्मचारी नागेंद्र विश्वकर्मा कहते हैं कि हमें जो आदेश मिला है हम वो काम कर रहे हैं। डिजिटल मीटर पर आग लगने की घटना जिस तरह से प्रदेश में बढ़ रही है उस से साफ हो रहा है की ये मीटर ज्यादा लोड शायद बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है ये तकनीकी रूप से ये फिट नहीं है। लिहाजा बढ़ते खतरे को देखते हुए इन मीटर्स पर तत्काल रोक लगनी चाहिए नहीं तो ये ख़तरा हरदम बरकरार रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments