Homeताजा ख़बरदेखने गए थे गंदगी, मिला शराब का जखीरा.. फिर क्या हुआ पढ़ें

देखने गए थे गंदगी, मिला शराब का जखीरा.. फिर क्या हुआ पढ़ें

 

  • महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू भी रह गए दंग, शहर के प्रमुख मार्ग और स्मार्ट सिटी के आफिस के पास दिखा हैरतअंगेज मामला
  • चंडालभाटा में सड़क पर खुलेआम बेची जा रही थी अवैध शराब, घटना से पुलिस में मची खलबली

जबलपुर। दमोहनाका जहां पर स्मार्ट सिटी का आफिस है और बड़े-बड़े अधिकारियों का आना है, उसी की नाक के नीचे अवैध शराब बेची जा रही थी। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू चंडालभाटा में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम से जब महापौर लौट रहे थे तो उन्हें पता चला कि चंडाल भाटा के पास गंदगी फैली हुई है। महापौर मौके पर पहुंचे तो उन्हें गंदगी का अंबार तो मिला ही, स्थानीय लोगों ने बताया कि ये गंदगी की वजह यहां पर चलने वाला अवैध शराब अहाता है, जिसका वीडियो आपको भी भेजा गया है। उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति शराब से भरा थैला दुकान के नीचे छिपाकर भाग गया। महापौर जगत बहादुर अन्नू ने गोहलपुर थाना पुलिस को मौके पर बुलाया और करीब 15 बोतल देशी शराब जप्त करवाई।
दिनदहाड़े बीच शहर में अवैध शराब बिकने से महापौर हैरान
महापौर जगत बहादुर अन्नू ने बताया कि बहुत ही खेद का विषय है कि दिनदहाड़े बीच शहर में अवैध शराब बिक रहीं है और शहर के प्रमुख मार्ग पर अहाते जैसी स्थिति बनी हुई है। महापौर ने पुलिस से मांग की है कि इस तरह के जहां-जहां हालात बने हैं, वहां पर छापा मार कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को नगर निगम से जो भी सहयोग लेना है, वो मिलेगा लेकिन इस तरह के असामाजिक तत्वों को पुलिस गिरफ्तार करे।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
शराब पकड़ना वैसे तो पुलिस का काम है लेकिन पुलिस ने यहां पर कोई कार्रवाई नहीं की। जब महापौर ने की कार्रवाई की तो पुलिस मौके पर पहुंची। महापौर के शराब पकड़वाने की खबर पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है। इस वाकये से पुलिस के कामकाज पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments