Homeऐसा पलटू मुख्यमंत्री हमने आज तक नहीं देखा है- पूर्व मंत्री बृजमोहन...

ऐसा पलटू मुख्यमंत्री हमने आज तक नहीं देखा है- पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

ऐसा पटलटूराम मुख्यमंत्री हमने आज तक नहीं देखा शराबबंदी को लेकर कांग्रेस सरकार सत्ता में आई, अब शराब बंद करने से इंकार कर रही है।

छत्तीसगढ़  शराबबंदी (prohibition) पर भूपेश बघेल के बयान के बाद एक बार फिर से छत्तीसगढ़ का सियासी पार  चढ़ गया है। बीजेपी ने भूपेश बघेल इस बयान कि लोग शराब पीना छोड़ दें, अभी शराब बंद कर देंगे, पर वार करना शुरू कर दिया है। इस मुद्दे पर बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा, ऐसा पटलटूराम मुख्यमंत्री हमने आज तक नहीं देखा।

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एक वीडियो में कहते नजर आ रहे है कि “शराबबंदी को लेकर कांग्रेस सरकार सत्ता में आई, अब शराब बंद करने से इंकार कर रही है। अग्रवाल ने कहा कि ऐसा पलटू मुख्यमंत्री हमने आज तक नहीं देखा है जो साफ साफ अपने वादे से मुकर जाए। यही भूपेश बघेल कांग्रेस के अध्यक्ष थे जब उन्होंने जन घोषणापत्र में कहा कि हमारी सरकार आ जाएगी तो हम शराबबंदी करेंगे।

बृजमोहन ने भूपेश बघेल पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि केवल अवैध कमाई करने के लिए, अपनी जेब भरने के लिए आज लोगों के साथ भूपेश बघेल और उनकी कांग्रेस सरकार विश्वासघात कर रही हैं।

छत्तीसगढ़ की सभी महिलाओं ने कांग्रेस को इसलिए वोट किया था क्योंकि भूपेश बघेल ने घोषणापत्र शराबबंदी का वादा किया था। अब जनता से ही शराब न पीने की कसम लेना तो छत्तीसगढ़ की जनता के साथ में विशेष रुप से महिला मतदाताओं के साथ विश्वासघात है। इसका बदला जनता 2023 के चुनाव में लेगी।

उन्होंने कहा कि शराबबंदी से जनता की जान जोखिम में डालना जैसी बाते मुख्यमंत्री का करना बेहद दुखद है। शराबबंदी का वादा तो जनता से पूछ कर किया नहीं था। तब क्या कांग्रेस उनकी परिस्थितियां नहीं मालूम थी ?

उन्होंने कहा बिना शराब जिनकी जान जोखिम में आ जाएगी उनको परमिट जारी करिए। डॉक्टर किसी मरीज का इलाज करते है तो दवा लिखते है यहा भी वो लिख सकते है यह व्यक्ति नशे का आदि है,इसे शराब नहीं मिलेगी तो जीवन चला जाएगा इसलिए इन्हे शराब उपलब्ध करवाई जाए।

बृजमोहन ने कहा की शराब से सरकार व सरकार से जुड़े लोग हजारों करोड़ की अवैध कमाई कर रहे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना किया वादा छोड़कर जनता के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। वैसे भी ईडी के छापों से कांग्रेसियों की शराब से अवैध कमाई उजागर हो रही है।”

ये भी पढ़ें :- 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments