Homeजबलपुरजबलपुर में वेयरहाउस मालिकों ने कलेक्टर के सामने रखी अपनी बात

जबलपुर में वेयरहाउस मालिकों ने कलेक्टर के सामने रखी अपनी बात

जबलपुर न्यूज :- जबलपुर में वेयरहाउस मालिकों ने कलेक्टर के सामने रखी अपनी बात। मीडिया से बात करते हुए वेयरहाउस एसोसिएसन के अध्यक्ष ने बताया है कि कुछ दिनों पहले मंडी में गेंहू के भाव तेज होने के कारण किसान वेयरहाउस नहीं आ रहे है जैसे तैसे किसान अब वेयरहाउस आ रहे है और हमारे वेयरहाउस प्रांगड़ में अपना माल रखने लगे है जैसे ही हम सबने बोरिया भर कर गोदाम में रखने की तैयारिया की उसी के कुछ ही समय पश्चात FCI का रैक लगना शुरू हो गया

तो हमारा कलेक्टर साहब से अनुरोध है FCI रैक में जो भी माल जाना है तो कृपया उसे साईलो बैग्स से उठा ले, क्योंकि साईलो बैग्स में यदि एक बार भी पानी गिर गया तो वह से रैक परिवहन नहीं हो पाएगा, चुकी हमारे गोदामों के प्रांगड़ो में सूखी स्तिथि बनी रहती है इसलिए बरसात के समय हमारे गोदामों से परिवहन किया जा सकता है। 

इसी बात को लेकर हमारी साहब से बात हुई, हमने उनको बताया की यदि ऐसा होता रहा तो हमारे ऊपर रोजगार संकट आ जाएगा और इससे हमारे लोन भी नहीं चूक पाएंगे, कलेक्टर साहब से आश्वासन दिया है की इस मुद्दे पर संबंधित विभाग से बात की जाएगी और हर संभव कोशिश की जाएगी की आपकी मदद की जाए।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments