Thursday, June 8, 2023
HomeLatest Newsविवेचना रंग मण्डल द्वारा 5 दिवसीय वर्कशॉप में सिखाया जा रही है,...

विवेचना रंग मण्डल द्वारा 5 दिवसीय वर्कशॉप में सिखाया जा रही है, रंग मंच की नई तकनीक

मध्यप्रदेश के जबलपुर में विवेचना रंग मण्डल द्वारा 5 दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे देश के जाने माने अभिनेता अमित बैनर्जी के द्वारा बड़े और नोजवानों सहित छोटे बच्चो को रंग मंच की नई तकनीकों की ट्रेनिंग दी जा रही है। 

विवेचना रंग मंडल के सचिव आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि विवेचना रंग मण्डल वर्षों से कार्यशालाओं के द्वारा रंगमंच की नई तकनीकों से नगर के कलाकारों को हमेशा ही अवगत कराता रहा है और इसके साथ ही लोगो को अभिनय के अलावा,व्यापारिक,शिक्षण,न्याय जगत की प्रक्रियाओं को भी समझाता आ रहा है

इसी कड़ी में यह पांच दिवसीय वर्क शॉप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे हमारे यहां के लोगो को कोलकाता से आये अमित बैनर्जी का मार्ग दर्शन प्राप्त हो रहा है। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments