- भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट के चौथा दिन टीम इंडिया 400 के पार, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए हैं 480 रन
- कोहली के नाम 75 इंटरनेशनल शतक, उनसे आगे सचिन तेंदुलकर जिन्होंने 100 से ज्यादा शतक जमाए हैं
अहमदाबाद। जिसका इंतजार था, आखिरकार वह घड़ी आ ही गई। मास्टर ब्लास्टर माने जाने वाले विराट कोहली के बल्ले से विराट शतक आ ही गया। उन्होंने 39 महीने यानि 3 साल से ज्यादा के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट मैच में 28वां शतक जड़ ही दिया। अब कोहली के नाम 75 इंटरनेशनल शतक हो गया है। टेस्ट मैच में उनका यह शतक 41 पारियों के बाद आया है। इस तरह चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के रनों के पहाड़ के पास जाती प्रतीत हो रही है। टीम इंडिया 400 के पार जाती दिख रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए हैं। चूंकि टेस्ट मैच का चौथा दिन है और अभी भी भारत के पास आधे विकेट बाकी हैं। उम्मीद है कि भारतीय टीम 500 रन के आंकड़े को छू जाए। अब संभावना यह भी है कि जब 4 दिन में एक-एक पारी ही हो पाई है, तो यह टेस्ट मैच ड्रा भी हो सकता है।
.. तो सीरीज जीत जाएगा भारत
अगर ऐसा हुआ तो भारत यह सीरीज 2-1 से जीत लेगा और बार्डर-गावस्कर ट्राफी टीम इंडिया के नाम ही दर्ज हो जाएगी। बहरहाल पिछले खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की है। पहले शुभमन गिल ने शतक जड़ा और अब विराट कोहली ने शतक ठोक दिया है। इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट मैच में ढाई से कम दिन में घुटने टेकने वाली भारतीय टीम के लिए यह राहत वाली बात होगी कि वह सीरीज जीत जाए और कंगारू टीम फिर से खाली हाथ वापस लौट जाए।
2019 में जमाया था टेस्ट शतक
विराट कोहली ने टेस्ट में 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद शतक जमाया है। उन्होंने 23 नवंबर 2019 को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 27वां टेस्ट शतक जमाया था। यह उनका टेस्ट मैचों में 28वां शतक है। अब कोहली के नाम 75 अंतराष्ट्रीय शतक हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी-20 में एक शतक जमाया है। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 100 से ज्यादा शतक जमाए हैं।