- सीएम बोले-हताशा, निराशा और अंधकार न रहें महिलाएं, इसलिए लाड़ली बहना योजना बनाई
- सागर जिले के गढ़ाकोटा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक कन्या विवाह समारोह में हुए शामिल
- कहा-गोपाल भार्गव केवल राजनेता नहीं समाज सुधारक भी हैं, मध्यप्रदेश के विकास के लिए वह सदैव संकल्पित रहते हैं
भोपाल। सागर जिले के गढ़ाकोटा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक कन्या विवाह समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए और 2100 से अधिक बेटियों को सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राजनीति हमारे लिए सेवा का माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार माँ, बहन और बेटी के कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। महिलाओं के जीवन में हताशा, निराशा और अंधकार न रहे, छोटी-छोटी आवश्यकताओं के लिए उन्हें हाथ न फैलाने पड़ें, इसके लिए हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है।
दुनिया की सबसे बड़ी योजना, लाखों बहनें लाभान्वित होंगी
शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों के कल्याण की दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। जिससे लाखों बहनें लाभान्वित होंगी। मेरे जीवन का संकल्प है कि बहनों की आँखों में आँसू न रहें, उनकी जिंदगी में अंधेरा न रहे। वैवाहिक बंधन में आज बंध रहे बेटे-बेटियों को अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देता हूं। आपका भावी जीवन सुखद और मंगलकारी हो, यही कामना करता हूं।
समाज सेवा का नया रिकॉर्ड बनाया
सीएम ने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव केवल राजनेता नहीं समाज सुधारक भी हैं। मध्यप्रदेश के विकास के लिए वह सदैव संकल्पित रहते हैं। 2100 कन्याओं के विवाह के संकल्प को पूरा करने के लिए गोपाल भार्गव जी को बधाई, उन्होंने समाज सेवा का नया रिकॉर्ड बनाया है। मध्यप्रदेश में मेरे तथा भारतीय जनता पार्टी की सरकार के रहते किसी भी कन्या के माता-पिता को उसके विवाह हेतु चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, गोपाल भार्गव, मंत्री विश्वास सारंग व अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।