Homeजबलपुरग्रामीणों ने विधायक रामबाई को सुनाई अपनी पीड़ा, क्या कहा विधायक रामबाई...

ग्रामीणों ने विधायक रामबाई को सुनाई अपनी पीड़ा, क्या कहा विधायक रामबाई ने.. पढ़ें

दमोह। पथरिया विधानसभा की चर्चित और दबंग विधायक रामबाई गोविंद सिंह परिहार ने तहसील पथरिया के ग्राम सूखा में आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया। जहां विधायक को ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल लगाकर स्वागत तो किया ही, साथ क्षेत्रवासियों ने पेयजल की समस्या से भी उन्हें अवगत कराया। इस पर विधायक रामबाई ने गंभीरता को समझते हुए जल समस्या से निजात मिलने की बात कही। वहीं देश की केन्द्र और राज्य सरकारों का भी आभार माना कि पथरिया क्षेत्र को अच्छी योजनाएं दीं। साथ ही उन्होंने ग्रामवासियों को जल संरक्षण करने के गुर भी बताए। विधायक महोदय यहाँ आकर ये भूल गईं कि हम होली मिलन समारोह में आई हैं या फिर जन समस्या निवारण शिविर में। जिस तरह से ग्रामीणों को संबोधित कर रहीं थी उसे देख तो यही लग रहा था ।
उन्होंने सरपंच सचिव को मौके पर बुलाकर दोनों को गुरु कहकर संबोधित करते हुए कहा कि गुरु यहां की समस्या का निदान चाहिए चाहे जो करना पड़े। विधायक पथरिया के पहुँचते ही स्थानीय लोग बेझिझक होकर अपनी बात रख रहे थे और उनकी समस्याओं का निदान भी होता है। इसलिए तो कहते हैं कि विधायक हो तो रामबाई जैसी। जनसमस्याओं को लेकर विधायक रामबाई पहले भी मुखर रही हैं। कलेक्टर हो या एसपी.. वे सबसे निडर होकर दबंगई से बात करती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments