Homeजबलपुरजबलपुर सांसद राकेश सिंह के प्रयासों से गांव वालों को मिला...

जबलपुर सांसद राकेश सिंह के प्रयासों से गांव वालों को मिला पानी

जबलपुर। राकेश सिंह सांसद जबलपुर लोकसभा के आदेश पर त्वरित कार्यवाही नहर परियोजना अधिकारियों कर्मचारियों को ने की है विगत 30 से 35 वर्षो से भमकी माइनर का जब से निर्माण हुआ है तभी से बंधा, धरमपुरा, सहजपुर, बरखेड़ा, पोंडी, मगरमुहाँ, किसरौद, ख़िरकखेड़ा, भमकी के किसानों की लगभग 3 से 6 हजार एकड़ भूमि के कृषको को माइनर का पानी न मिलने से परेशान थे। अनेकों बार अधिकारियों से संपर्क करने पर यह बोला जाता था कि जब निर्माण हुआ था उस समय से कुछ तकनीकी गड़बड़ी थी और कुछ जगहों पर नहर की ऊँचाई अधिक होने से पानी नही आ पा रहा था, इस संबंध में सांसद जी से भाजपा के वरिष्ठ नेता सुखराम पटेल जी, सांसद प्रतिनिधि अनिल तिवारी जी ,मण्डल अध्यक्ष भेड़ाघाट धीरज पटेल जी, वरिष्ठ नेता श्री संजय साहू जी, मण्डल उपाध्यक्ष मनोज पटैल जी सहित भेड़ाघाट मंडल का प्रतिनिधि मंडल एवं वरिष्ठ पार्टी जनों ने व कृषकों ने सांसद जी से संपर्क कर माननीय सांसद महोदय जी को स्थिति से अवगत कराया। जिसमे सांसद जी की त्वरित कार्यवाही के चलते इस ग्राम तेवर व माइनर से लगे हुए ग्राम मगरमुहाँ से खिरकखेड़ा तक लगे हुये किसानों के खेतों में नहर की साफ सफाई करवाकर पानी पहुँचाने का कार्य किया गया और माननीय सांसद जी द्वारा नहर से लगें हुए किसानों से निवेदन किया गया कि पीछे लगे हुये किसानों के खेतों तक भी नहर का पानी पहुँचाने में सहयोग प्रदान करें। क्षेत्र के सभी किसानों की ओर से माननीय सांसद जी एवं नहर विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को आभार जताया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments