Homeमध्यप्रदेशसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की पदस्थापना एवं पोस्टमार्टम की सुविधा प्रारम्भ...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की पदस्थापना एवं पोस्टमार्टम की सुविधा प्रारम्भ कराने आगे आए पत्रकार

घुवारा।मंगलवार की दोपहर में नगर के समाजसेवियों एवं पत्रकारों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा में चल रही असुविधाओं को देख कलेक्टर के नाम तहसीलदार घुवारा को ज्ञापन सौपा है।ज्ञापन के माध्यय से कहा गया है कि नगर घुवारा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना दिया जिसमें करीबन 30 से 40 गाव के मरीज आते है।
यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 30 बेड का अस्पताल केबल दो आयुष के डॉक्टरों के भरोसे चल रहा। करीबन आठ माह से यहां कोई जबाबदार एमबीबीएस डाक्टर नही है
जिस कारण गरीब एवं असहाय लोंग स्वास्थ्य सेवाओं से बंचित है।
इसी को देख घुवारा इकाई के पत्रकारों ने एक ज्ञापन सौपा है ।ज्ञापन में मुख्य मांगे है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा में एक भी एमबीबीएस डाक्टर नही है कम से कम दो डाक्टर होना चाहिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को अगर गोली दवाई खाना है तो मरीजो को पानी पीने की कोई सुविधा नही है,मरीजों को पीने के पानी की सुविधा होना चाहिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 30 बेड का अस्पताल है लेकिन आज अस्पताल में सही चार बेड नही है अस्पताल में 30 बेड उपलब्ध होना चाहिए।
रात्रि के समय जब नगर की विधुत सफ्लाई बंद हो जाती है तो अस्पताल में मोमबत्ती के उजेले में प्रसूता का प्रसव कराया जाता है अस्पताल में इन्वेंटर या जनरेटर की सुविधा होना चाहिए जिससे अस्पताल परिसर में दिन रात विधुत की कोई असुविधा ना हो।
4 वर्षो से पोस्टमार्टम हाउस बन तैयार है लेकिन आज भी क्षेत्र के शवों का पोस्टमार्टम बड़ामलहरा 30 किलोमीटर दूर किया जाता है जिससे लोंगो को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है पीएम घुवारा होना चाहिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा में करीबन 5 से लेकर 10 प्रसव कराए जाते है लेकिन यहां महिला डॉक्टर नही है एक महिला डॉक्टर होना चाहिए।

इन सभी मांगो को लेकर आज घुवारा इकाई के पत्रकारों ने मिलकर तहसील कार्यालय पहुच कर ज्ञापन सौपते हुए शासन प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 30 सितम्बर तक हमारी मांगो को पूरा नही किया गया तो 1अक्टूबर से सभी पत्रकार एवं क्षेत्रवासी व नगरवासी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बस स्टैंड पर बैठ जायेगे जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौपते समय पत्रकार पवन शुक्ला,रमाकांत कुशमया,राकेश कुमार,टिंकू गोस्वामी,रामकुमार सिंह, रूपेंद्र पाल,अक्षय जैन,गजेंद्र राय, मनीष सम्राट, सतीश रजक के साथ समाजसेवी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments