Saturday, June 3, 2023
HomeLatest Newsबोरवेल में गिरा विदिशा के लोकेश ने तोड़ा दम, कब रूकेंगे ये...

बोरवेल में गिरा विदिशा के लोकेश ने तोड़ा दम, कब रूकेंगे ये जानलेवा हादसे

भोपाल। विदिशा जिले में सात वर्षीय मासूम को बोरवेल में गिरने के लगभग 24 घंटे के बाद निकाल तो लिया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चे के परिवार को राज्य सरकार की ओर से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने ऐसे हादसों को रोकने के लिए कार्रवाई की बात भी कही है। हालांकि इससे पहले भी कटनी, दमोह, ग्वालियर, भोपाल जैसे कई शहरों के ग्रामीण क्षेत्रों में बोरवेल में गिरने से बच्चों की मौत हो चुकी है। सवाल यह है कि ऐसे हादसे कब रूकेंगे। कब सरकार लापरवाहों पर सख्त कार्रवाई करेगी।
दोस्तों के साथ खेलते समय गिरा था
विदिशा से लगभग 100 किलोमीटर दूर लटेरी तहसील के खेरखेड़ी पठार गांव में 7 वर्षीय लोकेश अहिरवार दोस्तों के साथ खेल रहा था। तभी खेलते-खेलते मंगलवार को खेत में बने 60 फुट गहरे बोरवेल में फिसलकर गिर गया। वह बोरवेल में 43 फीट की गहराई पर फंसा हुआ था। बच्चे को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल के बगल में एक अन्य समानांतर गड्ढा खोदा गया और उसे वहां से बाहर निकाला गया।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताया दुःखद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कर कहा कि अत्यंत दुःखद है कि विदिशा के खेरखेड़ी गांव में बोरवेल में गिरे बेटे लोकेश को अथक प्रयासों के बाद भी नहीं बचाया जा सका। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने आगे लिखा, ‘‘दुःख की इस विकट घड़ी में सरकार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है। हमने तय किया है कि राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। दोषियों पर उचित कार्रवाई भी करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। कल से बचाव अभियान में लगे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) व स्थानीय प्रशासन के सभी साथियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। इसके लिए आभार।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments