Homeताजा ख़बरजूही चावला पर फिदा थे सलमान, करना चाहते थे शादी, पढ़ें कैसे...

जूही चावला पर फिदा थे सलमान, करना चाहते थे शादी, पढ़ें कैसे टूटा रिश्ता

मुंबई। बालीवुड के चहेते कलाकार सलमान भले ही 50 पार कर गए हों, लेकिन अब भी युवा दिखते हैं। उनका नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ा, लेकिन शादी किसी से नहीं हो पाई। बहुत कम लोगों को पता होगा कि एक समय सलमान खान जूही चावला पर फिदा थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे। सलमान ने इसके लिए जूही के पिता से उनका हाथ भी मांग लिया था। हालांकि, जूही के पिता ने सलमान खान का प्रपोजल मानने से इनकार कर दिया और सलमान के अरमान दिल में धरे रह गए। इसके बाद उनका नाम संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, सोमी अली, कटरीना कैफ रोमानिया की मॉडल यूलिया वंतूर के साथ भी जुड़ा, लेकिन यह कभी स्थायी नहीं रहा।
सलमान खान ने खुद किया खुलासा
दरअसल सलमान खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने जूही से शादी करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने बताया कि जूही के पिता ने उनका ऑफर मानने से इंकार कर दिया। हालांकि 1995 में जूही ने बिजनेसमैन और पहले से शादीशुदा जय मेहता से शादी कर ली। सलमान और जूही ने 1997 में आई फिल्म दीवाना-मस्ताना में साथ में काम किया था।
जूही के पिता ने कर दिया था मना
सलमान के पुराने इंटरव्यू की छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर चल रही है। सलमान उस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ’जूही बहुत प्यारी हैं, मैंने उनके पिता से शादी के लिए पूछा था।’ होस्ट ने सलमान से पूछा कि जूही के पिता ने उनसे क्या कहा, तो जवाब में सलमान बोले, ’नहीं’। होस्ट ने इसकी वजह पूछी तो सलमान ने कहा कि ’मुझे लगता है कि बिल फिट नहीं बैठा।’ इसके बाद से सलमान को आज भी लाइफ पार्टनर की तलाश है। जूही चावला को एक बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हैं। इस बीच 1997 में ’हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर सलमान और ऐश्वर्या राय करीब आए। दोनों की जोड़ी खूब जमी और बात शादी तक पहुंच गई। चर्चा है कि सलमान ने रात में शराब के नशे में ऐश्वर्या के घर हंगामा किया, जिसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments