दिल्ली। देश में कोरोना की तरह एच-3एन2 वायरस फैल रहा है। इसका कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में एच-3एन2 वायरस की वजह से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। यहां एच-3एन2 वायरस से संक्रमित स्टूडेंट और बुजुर्ग की मौत हुई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि राज्य में अबतक इस वायरस के 352 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं वायरस के प्रभाव को देखते हुए पुडुचेरी में सभी स्कूल 16 से 26 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं।
एमबीबीएस के स्टूडेंट की मौत
महाराष्ट्र के अहमदनगर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा एक छात्र पिछले हफ्ते अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए अलीबाग गया था। वहां से लौटने के बाद उसकी तबियत खराब हो गई। पता चला कि वह कोविड-19 और एच-3एन2 वायरस से संक्रमित था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं नागपुर में एच-3एन2 वायरस से संक्रमित 78 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई।
महाराष्ट्र और उप्र में अलर्ट पर हैं अस्पताल
एच-3एन2 के संक्रमण से महाराष्ट्र के साथ ही उत्तर प्रदेश भी प्रभावित है। दोनों राज्यों में अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। वहीं गुजरात के वडोदरा में एक 58 साल की महिला की मौत भी एच-3एन2 से हो गई है। जांच में उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
कोरोना भी डराने लगा, एक्टिव केस 3 हजार से ज्यादा
एच-3एन2 की तरह ही देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। 67 दिन बाद कोरोना के एक्टिव केस 3 हजार से ज्यादा हो गए हैं। कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि के साथ-साथ एच-3एन2 वायरस के मामलों में भी वृद्धि हुई है, जो चिंता का विषय है।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
H-3N2 ने बरपाया कहर, देश में 9 मौतें, महाराष्ट्र में 352 मरीज मिले, पुडुचेरी में सभी स्कूल बंद
RELATED ARTICLES