Homeताजा ख़बरछत्तीसगढ़ में BJP का हल्लाबोल, बेरिकेडिंग तोड़ी, कहा- यहां सरकार बदलनी है..!

छत्तीसगढ़ में BJP का हल्लाबोल, बेरिकेडिंग तोड़ी, कहा- यहां सरकार बदलनी है..!

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में चुनाव से पहले राजनीति गर्म है। कांग्रेस जहां ईडी पर आरोप लगा रही है, तो वहीं भाजपा नेता सरकार पर भ्रष्ट होने का आरोप मढ़ रहे हैं। विधानसभा के शीत सत्र के दौरान भाजपा ने करीब एक लाख कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा का घेराव किया। भाजपा ने इस आंदोलन का नाम मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन रखा है। आवासहीन हितग्राहियों के पैर पखारकर आंदोलन में उनका स्वागत किया गया। सभा में छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि इस बार यहां सरकार बदलनी है। नवंबर तक ये आंदोलन भाजपा को करना है। सड़क पर भी भीड़ ही भीड़ दिखनी चाहिए। विधानसभा घेरने निकले भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 2 किलोमीटर पहले सड़क पर लगाई गई बेरिकेडिंग तोड़ दी है। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और कई बार पुलिस से झड़प की नौबत भी आई।
कोयले की दलाली में सबके चेहरे काले पड़ गए
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि ईडी और आईटी के छापे में इनके अधिकारी जेल जा रहे हैं, राज्य में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। यदि आवास नहीं दोगे तो हम सरकार बदलकर 16 लाख आवास बना देंगे। उन्होंने कहा कि हम लोग सरकार को चेतावनी देने आए हैं। ये आवास गरीब जनता का है। 16 लाख आवास देना पड़ेगा। उन्होंने कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि कोयले की दलाली में सबके चेहरे काले पड़ गए हैं।
सरकार चाहती ही नहीं है कि आवास योजना लागू हो
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भाजपा का जो मुख्यमंत्री बनेगा , वह पहले प्रधानमंत्री आवास के लिए हस्ताक्षर करेगा। फिर मुख्यमंत्री निवास जाएगा। कांग्रेस ने कभी गांव गरीबों की चिंता नहीं सरकार आवास योजना को लेकर झूठ बोल रही है। सरकार चाहती ही नहीं है कि आवास योजना लागू हो। उन्होंने दावा किया चुनाव के समय कमल छाप का बटन दबाओगे तो करंट जिधर लगेगा और कांग्रेसी कुर्सी से गिरेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments