Wednesday, May 31, 2023
HomeLatest NewsMP : भीगेगा पूरा प्रदेश; ओले गिरेंगे, आंधी भी चलेगी

MP : भीगेगा पूरा प्रदेश; ओले गिरेंगे, आंधी भी चलेगी

भोपाल। कहां यह अनुमान लगाया जा रहा था कि मार्च में गर्मी का रिकार्ड टूटेगा, लेकिन ठंड है कि जा ही नहीं रही। बीते सप्ताह हुई बारिश से मौसम में ठंडक रही। इसके बाद अब फिर मौसम बदलने वाला है। मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। सीहोर में तेज बारिश हुई तो रायसेन में भी हल्की बारिश हुई। भोपाल के अशोका गार्डन और दूसरे इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। प्रदेश में पांच दिन में बारिश के दो सिस्टम बन रहे हैं। एक सिस्टम मंगलवार से सक्रिय हो गया जिसकी वजह से ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सागर और सिवनी में भी बारिश हुई। अब 16 मार्च से एक और मजबूत सिस्टम बनेगा। इससे 19 मार्च तक न पूरा प्रदेश भीगेगा, ओले गिरेंगे और तेज आंधी भी चलेगी। 20 मार्च को भी ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर में मौसम बदला हुआ रहेगा। भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, छिंदवाड़ा और सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है।
इसलिए फिर बदला मौसम
उत्तर भारत में एक विक्षोभ सक्रिय है, जो काफी मजबूत है। एक प्रेरित चक्रवात साउथ-ईस्ट राजस्थान में 14 मार्च से बना हुआ है। इंदौर, रीवा, जबलपुर और नर्मदापुरम में बारिश हो सकती है और आंधी चलने की संभावना भी है। 16 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही हैं। इन दोनों के मिश्रण से प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का असर रहेगा। 16 और 17 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि के भी आसार हैं। 18 और 19 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग में तेज आंधी और बिजली चमकने-गरजने की संभावना भी है। 20 मार्च को ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग के साथ नीमच-मंदसौर और भिंड जिले में मौसम का असर रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments