Homeताजा ख़बरVastu Shastra : घर में इन जगहों पर न रखें दवाइयां, सेहत...

Vastu Shastra : घर में इन जगहों पर न रखें दवाइयां, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर

दिल्ली। हमारे घर में जब कोई बीमार होता है, तो हम अक्सर दवाइयां यहां-वहां रख देते हैं। कभी रसोईघर तो कभी बेडरूम तो कभी सिरहाने पर दवाएं रख देते हैं, ताकि हमें समय पर खाने में मदद मिले। वास्तुशास्त्र की मानें तो हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। कभी भी दवाइयों का डिब्बा यहां-वहां नहीं रखना चाहिए। रसोईघर में दवाई कतई नहीं रखना चाहिए। ऐसे में घर के अन्य सदस्यों की सेहत पर असर पड़ सकता है।
गलती से भी किचन में न रखें दवाइयां
अक्सर हम किचन में दवाइयां रख देते हैं। ऐसे में इनके यहां जलने का खतरा अधिक रहता है। किचन में दवाइयां रखने से घर के सदस्यों की सेहत पर भी विपरीत असर पड़ सकता है। हमेशा सेहत में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्या उन्हें घेरे रहती हैं। इसलिए गलती से भी कभी दवाइयों का डिब्बों रसोईघर में न रखें अन्यथा घर के लोगों की सेहत पर इसका बुरा असर हो सकता है।
इन दिशाओं का भी रखें खास ध्यान

  • कभी भी दवाओं को दक्षिण-पूर्व दिशा में न रखें, क्योंकि इस दिशा में दवा रखने से बीमारी लंबे समय तक बनी रहती है। आपको शारीरिक और आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है।
  • पश्चिम दिशा में भी नहीं रखना चाहिए। इससे मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • दवाओं को हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए। वास्तु में इस दिशा को शुभ माना जाता है।
  • कभी भी दवाओं को अपने सिरहाने या फिर बिस्तर के आसपास नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से राहु-केतु का प्रभाव पड़ सकता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments