HomeजबलपुरJABALPUR : एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन में सुगम रास्ता बनाने...

JABALPUR : एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन में सुगम रास्ता बनाने की योजना

  • रेलवे, पुलिस और नगर निगम की बैठक में हुआ मंथन, मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर सुधरेगी यातायात व्यवस्था
  • मालगोदाम चौक से बसों व अन्य वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग निर्धारित होगा, बसों व वाहन पार्किंग को सुगम बनाया जाएगा

जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन में यातायात की समस्या से निजात पाने के लिए अब एयरपोर्ट की तर्ज पर सुगम रास्ता बनाने की योजना है। जबलपुर रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ होने जा रहे री-डेवलपमेंट कार्य के पूर्व स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ व वाहनों के आवागमन के लिए सुगम व्यवस्था के लिए मंडल कार्यालय में रेलवे, नगर निगम, यातायात पुलिस की बैठक में यह मंथन किया गया। बैठक में मालगोदाम चौक से बसों एवं अन्य वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग निर्धारित करने पर चर्चा हुई। साथ ही बसों व वाहन पार्किंग को सुगम बनाने के साथ ही यात्रियों को स्टेशन पहुंचने में एयरपोर्ट की तर्ज पर सुगम रास्ता बनाने पर सहमति बनी।
स्टेशन को भव्य एवं सुगम स्वरूप देने पर चर्चा
मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में लोगों को पब्लिक कनवेंस को बढ़ाने के लिए बसों को प्लेटफार्म के नजदीक तक पहुंचाने और एक मार्ग से प्रवेश एवं दूसरे मार्ग से निकासी पर भी सहमति बनी। प्लेटफार्म क्र 01 केंट एरिया से भी वाहनों के आवागमन व निकासी पर चर्चा हुई। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ही री-डेवलपमेंट का कार्य प्रारंभ किया जाना है जिसके तहत यह बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक में जबलपुर स्टेशन के निर्माणाधीन होने वाले डिजिटल मैप द्वारा स्टेशन को भव्य एवं सुगम स्वरूप देने के लिए भी गहन मंथन हुआ।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में डी.आर.एम. विवेक शील, अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, अमितोज बल्लभ, नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखेड़े, मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार सिंह, जे.पी. सिंह, देवेश सोनी सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे, डीएसपी पंकज परमार, आरपीएफ के सुरेश कुमार मिश्रा, इरफ़ान मंसूरी, पल्लवी पांडेय व मेट्रो बस के सी.ई.ओ. सचिन विश्वकर्मा सहित नगर निगम के उप आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, अंकिता गुप्ता समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments