Homeताजा ख़बरअपने घर पर बनाएं बिजली, 3600 उपभोक्ता कर रहे ये काम.. ऐसे...

अपने घर पर बनाएं बिजली, 3600 उपभोक्ता कर रहे ये काम.. ऐसे लें योजना का लाभ

सोलर रूफटॉप योजना : सोलर संयंत्र लगवाने पर 20 से 40 प्रतिशत तक सब्सिडी राशि मिलेगी

जबलपुर। अगर आप बिजली के बार-बार जाने, लो वोल्टेज और भारी-भरकम बिल आने जैसी समस्या से परेशान हैं, तो आपके लिए एक उपाय है। आप भी अपने घर पर बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। इसके लिए आपको सब्सिडी भी मिलेगी। साथ ही आप अपनी बिजली को किसी अन्य को दे सकते हैं। ऐसे में भारी-भरकम बिजली बिल से निजात तो मिलेगी ही, साथ ही आपको अनवरत बिजली भी मिल सकेगी। दरअसली इन दिनों सौर ऊर्जा से अपना घर रोशन करने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। इसका मुख्य कारण है सस्ती और निर्बाध बिजली मिलना। इसके लिए केंद्र सरकार की सोलर रूफटॉप योजना के तहत सोलर संयंत्र लगवा सकते हैं। ऐसा करने पर 20 से 40 प्रतिशत तक सब्सिडी राशि मिलेगी। संयंत्र की स्थापना कर आप प्रतिमाह प्रति किलोवाट 120 यूनिट का उत्पादन कर 700 से 800 रूपए तक की बिजली की बचत कर सकते हैं।
3600 उपभोक्ता ले रहे लाभ, 1151 ने रजिस्ट्रेशन कराया
योजना के अंतर्गत 3600 निम्न दाब श्रेणी के उपभोक्ताओं ने 28.2 मेगावॉट व 170 उच्च दाब उपभोक्ताओं द्वारा 26.4 मेगावॉट क्षमता के सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना कराई है। ये सौर ऊर्जा से अपने परिसर में बिजली का उत्पादन कर स्वयं की बिजली संबंधी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। साथ ही अतिरिक्त बिजली कंपनी को बेच भी रहे हैं। शासकीय भवनों, दुकानों, कार्यालयों, स्कूलों, कालेजों, अस्पतालों तथा रहवासी घरों की छतों पर सोलर पैनल लगे हुए हैं। सोलर संयंत्र से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिल रहा है। कार्बन के उत्सर्जन में भी कमी आ रही है। सोलर संयंत्र लगवाने के लिए कंपनी क्षेत्र के 1151 घरेलू बिजली उपभोक्ताओं ने नेशनल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है।
इन संभागों में लागू है योजना
यह योजना पूर्व क्षेत्र कंपनी के क्षेत्र जबलपुर, सागर, रीवा व शहडोल संभागों में भी लागू है। भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सोलर रूफटॉप योजना के दूसरे चरण में पहले 3 किलोवाट तक 40 प्रतिशत तथा 3 से 10 किलोवाट तक का संयंत्र लगाने पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी राशि देने का प्रावधान किया है। सोलर रूफटाप संयंत्र स्थापित हो जाने पर ऊर्जा मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की राशि आवेदनकर्ता के बैंक खाते में सीधे स्थानांतरित की जाती है। सोलर पेनल एवं अन्य उपकरण मंत्रालय के मानकों के अनुसार रहते हैं व संयंत्र का पांच वर्ष तक मेंटनेंस करने की गारंटी भी दी जाती है। नेट मीटर व जनरेशन मीटर की कीमत संबंधित उपभोक्ता को वहन करनी होती है। सोलर रूफटाप संयंत्र की लागत की गणना पूर्व क्षेत्र कंपनी के पोर्टल https://www.mpez.co.in पर सोलर रूफटाप कैलकुलेटर के माध्यम से भी की जा सकती है। योजना के अंतर्गत एक से तीन किलोवाट तक का संयंत्र स्थापित करने पर प्रति किलोवाट पर 14 हजार 588 रूपए की अनुदान राशि व चार से दस किलोवाट तक के संयंत्र पर प्रति किलोवाट 7 हजार 294 रूपए अनुदान राशि प्रदान की जा रही है। दस किलोवाट से अधिक के संयंत्र पर कुल 94 हजार 822 रूपए अनुदान राशि का प्रावधान है ।
ऐसे करें आवेदन
कंपनी क्षेत्र के सोलर रूफटाप संयंत्र के इच्छुक बिजली उपभोक्ता https://solar rooftop.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको आधार कार्ड एवं फोटो अपलोड करनी होगी। बिजली कंपनी से अनुमोदन मिलते ही कंपनी में रजिस्टर्ड ठेकेदार से संयंत्र लगवा सकते हैं । कंपनी द्वारा लगाए गए नेट मीटर का सर्टिफिकेट एवं निरस्त चैक की प्रति अपलोड करने पर सब्सिडी की राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में आ जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments