Homeताजा ख़बरBUDGET के बहाने कांग्रेस पर बरसे VD शर्मा, MP राकेश सिंह ने...

BUDGET के बहाने कांग्रेस पर बरसे VD शर्मा, MP राकेश सिंह ने बताया सर्वस्पर्शी

जबलपुर। राज्य सरकार के बजट की कांग्रेस आलोचना कर रही है, तो भाजपा भी उसे घेरने में पीछे नहीं है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को छला था। उनके इस छल-कपट के कारण प्रदेश के कई किसान डिफाल्टर हो गए। उनके सिर पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा था। ऐसे किसानों को प्रदेश की शिवराज सरकार सहारा देगी और नॉन डिफाल्टर श्रेणी में लाने के लिए सरकार ने बजट में 2500 करोड़ का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री किसान कलयाण योजना के तहत 3900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं जबलपुर सांसद व लोकसभा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह ने राज्य सरकार के इस बजट को सर्वस्पर्शी करार देते हुए वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री को बधाई दी है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बन गई
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान सर्वसमावेशी और सर्वव्यापी बजट के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा शुरू की लाड़ली लक्ष्मी योजना सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बन गई है। कभी जिन बेटियों को अभिशाप समझा जाता था, अब वो वरदान बन गई है। इस योजना के कारण मध्यप्रदेश में लिंगानुपात के आंकड़ों में सुखद बदलाव आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के लिए 38375 करोड़ रुपये और खेलों के विकास के लिए 738 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। युवाओं के लिए एक लाख नौकरियां उपलब्ध कराने की बात सरकार ने बजट प्रावधान में शामिल की है। प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के लिए 953 करोड़ रुपये तथा स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजना के लिए 16 हजार करोड़ से अधिक के प्रावधान किए हैं।
कमलनाथ सरकार की बंद योजना को शुरू किया
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि उज्जैन में भव्य महाकाल महालोक के निर्माण के बाद शिवराज सरकार प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी ऐसे ही प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार ने संत रविदास समारक एवं मंदिर निर्माण के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया है। ओरछा, चित्रकूट और सलकनपुर में भी सरकार ऐसे ही प्रयास करने जा रही है। कमलनाथ सरकार द्वारा बंद कर दी गई मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना को तीर्थयात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों की दृष्टि से और सुविधाजनक बनाने के लिए नए बजट में हवाई यात्रा का प्रावधान भी जोड़ा गया है।
कई मामलों में अनूठा है प्रदेश सरकार का बजट
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि शिवराज सरकार द्वारा प्रस्तुत नए साल का बजट कई मामलों में अनूठा रहा है। यह पेपरलेस, ई-बजट है, जिसे वित्तमंत्री ने टेबलेट के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस बजट में 414 करोड़ का राजस्व आधिक्य है, जो सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन को दर्शाता है। बजट में किसी भी नए कर का प्रावधान नहीं है। यह बजट प्रदेश की जनता द्वारा दिए गए प्रावधान के आधार पर तैयार किया गया है।
महिलाओं, किसानों, युवाओं के हित का सर्वस्पर्शी बजट : राकेश सिंह
सांसद श्री राकेश सिंह ने मप्र सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मप्र सरकार ने जो बजट पेश किया है वह प्रदेश के किसानों, युवाओ और महिलाओं के साथ ही हर वर्ग के हित का सर्वस्पर्शी बजट है। जिस तरह से मप्र के इस बजट में महिलाओं के लिए लाडली बहिना योजना को लागू करने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है, वह अभूतपूर्व और सराहनीय कदम है। प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर देने, किसानों को नान डिफ़ॉल्टर श्रेणी में लाने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। प्रदेश सरकार ने स्वरोजगार स्किल सेल एनीमिया मिशन में बजट का प्रावधान किया है जिससे युवाओं को स्वयं का रोजगार प्राप्त होगा।
विकास की अवधारणा को पूरा करेगा बजट : प्रभात साहू
भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा कि मप्र की सरकार ने जो बजट प्रस्तुत किया है यह अभूतपूर्व बजट है। इसमें प्रदेश में हो रहे विकास की अवधारणा को पूर्ति करते हुए दिख रहा है। बजट में सभी वर्गों के उत्थान और प्रगति के लिए सरकार द्वारा प्रयास किया गया है। चाहे महिलाएं हों, युवा हों, अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोग हों, सभी के लिए प्रदेश के बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कि यह ऐतिहासिक बजट है जिससे आने वाले समय मे प्रदेश के सभी जिलों के साथ जबलपुर के विकास में गति देगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments