HomeजबलपुरJABALPUR : शासकीय भूमि के दुरूपयोग पर भड़का बजरंग दल का आक्रोश

JABALPUR : शासकीय भूमि के दुरूपयोग पर भड़का बजरंग दल का आक्रोश

  • बजरंग दल ने जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा-दो वर्षों से कर रहे विरोध, 10 दिन के अंदर हटाओ अतिक्रमण
  • समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठने की दी चेतावनी

जबलपुर। बजरंग दल ने शहर में अतिक्रमण कर बनाई गई मस्जिदों व मदरसे पर आक्रोश जताया है। उनका कहना है कि शासकीय भूमि का उपयोग किया जा रहा है। 2 साल से वे अनेकों बार ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन समस्या हल नहीं की जा रही। बजरंग दल ने जिला प्रशासन को 10 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है। ऐसा न होने पर कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठने की बात भी कही है। बजरंग दल ने जबलपुर कलेक्टर के नाम पर कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख सुमित सिंह ठाकुर का कहना है कि बजरंग दल के द्वारा निरंतर साक्ष व तथ्यों के आधार पर व्हीकल मड़ई में स्थित मस्जिद एवं रिछाई स्थित ओवर ब्रिज के नीचे मजार कांचघर शीतला माई मुखर्जी वार्ड में बनी अवैध मस्जिद में मदरसे के रूप में संचालित करते हुए सुन वसूली की शिकायत की है। यहां शासकीय भूमि का उपयोग स्वयं के कार्य के लिए किया जा रहा है। गत 2 वर्षों से अनेकों ज्ञापन दिए, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई। इन कारणों से पूरा हिंदू समाज आक्रोशित है। यदि 10 दिनों के अंदर इन सभी विषयों का निराकरण नहीं हुआ तो बजरंग दल कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठ जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय जबलपुर विभाग मंत्री पंकज श्रीवात्री, सुमित सिंह ठाकुर, संतोष चौबे, अजय चौरसिया, दिलीप पटेल, रोहित ठाकुर, विशाल नामदेव, जिला मंत्री विजय यादव, राजेश पटेल, रोहित चौकसे व जिले एवं प्रखंड के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments